बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के मुरवल गांव में गुरुवार दोपहर एक 20 वर्षीय युवती हाथ में खून से सना फरसा लेकर सीधे थाने पहुंच गई। युवती ने पुलिस के सामने कहा, मैंने सपा नेता सुखराज प्रजापति की हत्या कर दी है। युवती का कबूलनामा सुनते ही थाने में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तत्काल फरसा कब्जे में लिया और युवती को साथ लेकर गांव पहुंची। जैसे ही मकान का दरवाजा खोला गया, अंदर का दृश्य रोंगटे खड़े कर देने वाला था। कमरे में चारपाई पर सुखराज प्रजापति का शव पड़ा था। सिर पर फरसे से किए गए गहरे वार साफ तौर पर हत्या की गवाही दे रहे थे।
पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।
हिरासत में ली गई युवती भारती ने पुलिस को जो कहानी बताई, वह रिश्तों की जटिलता और विश्वास के टूटने की दास्तान बनकर सामने आई। भारती के अनुसार, करीब डेढ़ साल पहले बीमारी के चलते उसके पिता की मौत हो गई थी। इसके बाद परिवार की जिम्मेदारी उसकी मां पर आ गई, जो सिलाई का काम कर घर चलाती थीं।
युवती का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला सुखराज प्रजापति आर्थिक मदद के बहाने उनके घर आने-जाने लगा। इसी दौरान सुखराज और उसकी मां के बीच नजदीकियां बढ़ीं, जिससे घर का माहौल तनावपूर्ण हो गया और पारिवारिक विवाद गहराने लगा।
भारती ने बताया कि सुखराज अक्सर शराब के नशे में उनके घर आता था। वारदात वाले दिन दोपहर के समय भी वह नशे में घर पहुंचा, जबकि उसकी मां खेत गई हुई थी। आरोप है कि इसी दौरान सुखराज ने उसके साथ जबरदस्ती और गलत हरकत की कोशिश की।
युवती के मुताबिक, विरोध करने पर हालात बेकाबू हो गए। अपनी इज्जत और जान बचाने के लिए उसने पास रखा फरसा उठाया और सुखराज के सिर पर वार कर दिया। वह जमीन पर गिर पड़ा, लेकिन गुस्से और डर में उसने दो और घातक वार कर दिए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद भारती ने फरसा अपने हाथ में लिया और करीब एक किलोमीटर पैदल चलकर सीधे बबेरू कोतवाली पहुंच गई। वहां उसने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी और अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पुलिस के अनुसार, मृतक सुखराज प्रजापति समाजवादी पार्टी का बूथ अध्यक्ष और सक्रिय कार्यकर्ता था। उसकी पत्नी ने भी पुलिस को अलग बयान दिया है, जिसकी जांच की जा रही है।
फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले से जुड़े हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।














