ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर: चांडिल थाना क्षेत्र NH-33 स्थित जायदा के पास एक होटल के बाथरूम में YouTuber युवती बदल रही थी कपड़े इसी दौरान होटल में मौजूद एक ही वक्त चोरी चुपके उसकी वीडियो बनाने में मशगूल था। यूपी की जैसे ही उसे पर नजर पड़ी और बवाल हो गया। जबकि युवक भागने में सफल रहा।

बताया जाता है कि यूट्यूबर युवक-युवतियां चांडिल ड में शूटिंग करने के बाद वापस लौटने के क्रम में होटल पहुंचे। जहां YouTuber युवती होटल के बाथरूम में कपड़ा बदलने लगी।इस दौरान होटल में मौजूद एक युवक उक्त युवती का अश्लील वीडियो बनाने लगा। युवती द्वारा हल्ला मचाने के बाद युवक मौके से फरार हो गया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी वरुण यादव होटल पहुंचे तथा मामले की छानबीन की और युवती से पूछताछ की। पुलिस युवक की तलाश कर रही है।