श्री बंशीधर नगर(गढ़वा):– श्री बंशीधर नगर अनुमंडल मुख्यालय में इन दिनों सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। खासकर एनएच 75 सड़क पर लोग अकसर दुर्घटना के शिकार हो रहे है। लेकिन बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर प्रसासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। रविवार की देर रात में हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का ईलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया। जिसमें चिकित्सक ने एक कि स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया। पहला दुर्घटना बंशीधर नगर – गढ़वा राष्ट्रीय राज्यमार्ग 75 पर बिलासपुर गांव स्थित निर्माणाधीन चेक पोस्ट पर हुए आमने सामने मोटरसाइकिल की टक्कर में सवार तीन लोग घायल हो गए।
सड़क हादसे में घायल होने वाले थाना क्षेत्र के हलिवंता कला गांव निवासी स्व रामप्रीत चौधरी के पुत्र अनूप कुमार (20 वर्ष), श्रीकांत चौधरी के पुत्र विक्रम चौधरी (16वर्ष) एवं बिलासपुर निवासी इंद्रदेव पासवान के पुत्र विशाल कुमार (22वर्ष) का नाम शामिल है। घटना में गंभीर रूप से घायल अनूप कुमार चौधरी को बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया। वही दूसरी घटना बंशीधर नगर – भवनाथपुर मुख्य मार्ग पर जंगीपुर गांव के समीप हुए मोटरसाइकिल की आमने सामने भिड़ंत में सवार तीन लोग घायल हो गए। सड़क हादसे में घायल होने वाले बंशीधर नगर निवासी रामेंद्र कुमार राय के पुत्र नितेश कुमार (23वर्ष), बचनु राम के पुत्र कमलेश कुमार (34वर्ष) एवं पाल्हे कलां के निमियाडीह टोला निवासी नीरज उरांव (16वर्ष) का नाम शामिल है।
सभी घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया। आपको बता दे कि वाहन चालक बड़ी तादात में शराब पीकर वाहन चलाते हैं, इससे आए दिन दुर्घटना होती है। ऐसे में प्रसासन को रोजाना वाहनों को रोककर चालकों की जांच किया जाना भी आवश्यक है। वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने,हेलमेट पहनने आदि की जानकारी देकर जागरूक करना चाहिए। तभी जाकर सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी।