सनातन धर्म की महानता: रंगपंचमी समारोह में जुटे लाखों श्रद्धालुओं के बीच से एम्बुलेंस को कैसे मिला रास्ता, देखें वीडियो

On: March 31, 2024 8:23 AM

---Advertisement---
झारखंड वार्ता न्यूज
मध्यप्रदेश:- सनातन धर्म का मूल तत्व ही सत्य, अहिंसा, त्याग, दया, क्षमा, दान और ध्यान है। इसका ताजा उदाहरण इंदौर शहर में देखने को मिला। जहां रंगपंचमी समारोह के दौरान एक बेहद ही खूबसूरत वीडियो सामने आया है। जहां समारोह में शामिल सभी श्रद्धालु एकजुट होकर एक एम्बुलेंस का रास्ता दे रहे हैं।
इसका वीडियो सामने आया है, यहां देखें
रंगपंचमी समारोह में सड़क पर लाखों श्रद्धालु उपस्थित थे। इसी दौरान एक एम्बुलेंस लोगों के बीच आ जाती है। एम्बुलेंस में मरीज को देख श्रद्धालुओं ने रास्ता देना शुरू किया। जैसे-जैसे एम्बुलेंस आगे बढ़ने लगी, देखते ही देखते लाखों लोगों की भीड़ रास्ता देते चली गई। लोगों की भीड़ ने समय पर एम्बुलेंस को अस्पताल पहुंचाने के लिए अपने बीच से जगह देकर उसे आगे रवाना किया।
रंगपंचमी
रंगपंचमी का पर्व हिंदू कैलेंडर के चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। यह पर्व होली के अंतिम दिन के रूप में मनाया जाता है। इस दिन, लोग एक-दूसरे को गुलाल लगाते हैं, खुशियों में रंगते हैं और मिठाईयों का सेवन करते हैं। इस दिन, धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा अत्यंत श्रद्धा और भक्ति से की जाती है। यह पर्व उत्तर भारत के राज्यों में विशेष उत्साह और आनंद के साथ मनाया जाता है। वहां लोग धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों में भाग लेते हैं और रंगों का खुलकर आनंद उठाते हैं।