---Advertisement---

सिसई: विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को मुखिया ने किया पुरस्कृत

On: July 11, 2024 3:37 PM
---Advertisement---

गुमला: सिसई प्रखंड अंतर्गत राजकीय कृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय कोडेदाग में खेलो झारखंड के तहत विद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पंचायत की मुखिया फ्लोरेंस देवी और वार्ड सदस्य सचिंद्र उरांव को विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुक्रमुणी देवी और शिक्षक शिक्षिकाओं ने माला पहना कर भव्य तरीके से स्वागत किया। प्रतिभागियों को बिरसा मुंडा सदन,परमवीर अल्बर्ट एक्का सदन, तेलंगाना खड़िया सदन, और फूलों झानो सदन में विभाजित किया गया था।

प्रतिभागियों ने खेल मैदान में अपने सदन के ध्वज के साथ मार्च पास्ट किया। विद्यालय स्तर पर 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, रिले रेस, बोरा रेस, बिस्किट रेस, बालक और बालिकाओ के लिए और सीनियर बालक के लिए हॉकी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। प्रधानाध्यापक मनमोहन मिश्रा ने कहा कि विद्यालय कक्षा एक से दसवीं तक संचालित है और मात्र चार शिक्षकों के भरोसे विद्यालय चल रहा है, विद्यार्थियों की जनसंख्या अधिक है और भवन की कमी है। फिर भी स्थानीय जनप्रतिनिधि और अभिभावकों के सहयोग से विद्यालय लगातार प्रगति की ओर अग्रसर हो रहा है। आदिवासी बहुल क्षेत्र होने के बाद भी विद्यार्थियों में पढ़ाई लिखाई करने के साथ खेलकूद में भी रुचि है।

उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष विद्यालय के बालक वर्ग के हॉकी के ए टीम के खिलाड़ी राज्य  स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हुए थे। बाल संसद के पदाधिकारी, मुखिया, वार्ड सदस्य, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, प्रधानाध्यापक और सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने संयुक्त रूप से सभी विजेता प्रतिभागियों मेडल पहना कर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।


Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now