सूरत। गुजरात के सूरत शहर के अलथाण इलाके से एक दर्दनाक और दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। बुधवार शाम यहां एक महिला ने अपने दो वर्षीय बेटे को 13वीं मंजिल से नीचे फेंक दिया और कुछ ही सेकंड बाद खुद भी उसी जगह से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज गुरुवार को सामने आया, जिसने पूरे शहर को स्तब्ध कर दिया है।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान पूजा (उम्र लगभग 30 वर्ष) के रूप में हुई है। सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि पूजा अपने बेटे को गोद में लेकर सोसाइटी की लिफ्ट से 13वीं मंजिल तक पहुंचती है। वहां पहुंचकर उसने पहले मासूम बेटे को नीचे धक्का दिया और कुछ ही क्षण बाद खुद भी कूद पड़ी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
गणेश पंडाल से महज 20 मीटर दूर हुई त्रासदी
इस घटना की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिस जगह से मां-बेटे ने छलांग लगाई, वहां से महज 20 मीटर की दूरी पर एक गणेश पंडाल था। इसके बावजूद किसी को घटना का अंदेशा तक नहीं हुआ। यह साफ दर्शाता है कि सब कुछ बहुत अचानक और तेज़ी से घटा।
पुलिस की जांच शुरू
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पूजा व उसके बेटे के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने महिला का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और अब उसकी कॉल डिटेल्स व चैट्स की जांच की जा रही है, ताकि इस आत्मघाती कदम के पीछे की वजहों का पता लगाया जा सके।
आर्थिक रूप से संपन्न था परिवार
प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को यह जानकारी मिली है कि पूजा का परिवार आर्थिक रूप से संपन्न था। अब तक किसी तरह की घरेलू कलह, मानसिक तनाव या अन्य गंभीर विवाद की जानकारी सामने नहीं आई है। परिवारजन भी इस घटना से गहरे सदमे में हैं और वे खुद भी इस आत्मघाती कदम की वजहों से अनजान हैं।
इलाके में पसरा सन्नाटा
इस हादसे के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया है। सोसाइटी के निवासियों के लिए यह घटना बेहद दर्दनाक रही। हर कोई यह सोचकर दहशत और दुःख में है कि जिस मासूम ने अभी दुनिया को समझना भी शुरू नहीं किया था, उसकी जिंदगी इतनी क्रूर तरीके से खत्म हो गई।
सूरत में दिल दहला देने वाली घटना: मां ने 2 साल के बेटे को 13वीं मंजिल से फेंका, फिर खुद भी लगाई छलांग

