आज से सावन का पवित्र महीना शुरू, 72 साल बाद बन रहा दुर्लभ संयोग, शुभ मुहूर्त में ऐसे करें महादेव की पूजा

ख़बर को शेयर करें।

एजेंसी: सावन के पवित्र महीने की आज से शुरूआत हो गई, जो 19 अगस्त को समाप्त होगा। सावन में 72 साल बाद दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है। इस बार सावन माह की शुरुआत और समापन दोनों ही सोमवार के दिन होंगे। इस बार श्रावण मास में पांच सोमवार पड़ेंगे और इसका शुभारंभ भी सोमवार से हो रहा है। साथ ही, इस बार सावन में 6 शुभ योगों का निर्माण भी हो रहा है। इस साल श्रावण मास में शुक्रादित्‍य योग, बुधादित्‍य योग, नवपंचम योग और गजकेसरी योग बनने वाले हैं। इनके अलावा, कुबेर योग और शश योग का भी निर्माण होगा।

सावन सोमवार तारीख


22 जुलाई 2024 सावन का पहला सोमवार


29 जुलाई 2024 सावन का दूसरा सोमवार


5 अगस्त 2024 सावन का तीसरा सोमवार


12 अगस्त 2024 सावन का चौथा सोमवार (संक्रांति के अनुसार, सावन का आखिरी सोमवार)


19 अगस्त 2024 सावन का पांचवा सोमवार

सावन के पहले दिन ही सोमवार और सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है। इस योग में सावन का शुभारंभ होना बेहद शुभ माना जा रहा है। सर्वार्थ सिद्धि योग में सावन सोमवार का व्रत रखने से आपको शिवजी की विशेष कृपा प्राप्त होगी। सर्वार्थ सिद्धि योग में रुद्राभिषेक करने और व्रत करने से इच्छित व्यक्ति को अभीष्ट फल की प्राप्ति होगी।

सावन महीना का महत्व


सावन के महीने में भगवान शिव ही रुद्र रुप में सृष्टि का संचालन करते हैं। शिवपुराण के अनुसार, जगत जननी देवी पार्वती ने सबसे पहले भगवान शिव को पति के रूप में पाने की कामना के लिए सोलह सोमवार का व्रत रखा था। जब माता सती ने दक्ष प्रजापति की पुत्री माता पार्वती के रूप में जन्म लिया, तब उन्होंने महादेव को हर जन्म में अपना पति बनाने का प्रण लिया। इसी प्रण की वजह से माता पार्वती ने सोलह सोमवार का कठिन व्रत रखा और घोर तप किया। माता पार्वती की इस तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने सावन के महीने में ही अपनी पत्ती के रूप से स्वीकार किया। इस प्रकार 16 सोमवार व्रत रखने से माता पार्वती महादेव की अर्धांगिनी बनीं।


इसलिए भी यह महीना भगवान शिव को अति प्रिय है। इस महीने में की गई पूजा पाठ का व्यक्ति को विशेष फल मिलता है। सावन सोमवार का व्रत करने से मां गौरी और शिवजी की कृपा प्राप्त होती है। वहीं जो कुंवारी लड़कियां सावन सोमवार का व्रत रखती हैं, उन्हें मनचाहा जीवन साथी की प्राप्ति होती है और शिव-गौरी जैसा दांपत्य जीवन मिलता है। सावन में महादेव के साथ मां गौरी की विधि-विधान के साथ पूजा करने से जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।

पूजा का शुभ मुहूर्त

अमृत (सर्वोत्तम)- सुबह 5 बजकर 37 मिनट से लेकर सुबह 7 बजकर 20 मिनट तक


शुभ (उत्तम)- सुबह 9 बजकर 2 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 45 मिनट तक


शाम का मुहूर्त- शाम 5 बजकर 35 मिनट से लेकर रात 08 बजकर 35 मिनट तक

सावन के सोमवार कैसे करें महादेव की पूजा?

> सावन के पहले सोमवार को सूर्योदय से पहले उठकर नहाने के पानी में काले तिल डालकर स्नान करें।


> स्नान के बाद साफ कपड़े पहनें और शिवजी के सामने व्रत का संकल्प लें। संकल्प लेने के बाद, सावन के हर सोमवार से लेकर पूरे 16 सोमवार तक व्रत रखें।


> सोलह सोमवार व्रत की पूजा प्रदोष काल में करना शुभ माना जाता है। ऐसे में पूजा सूर्यास्त से पहले ही पूरी कर लेनी चाहिए।


> अगर आप घर पर पूजा कर रहे हैं तो सबसे पहले शिवलिंग का गंगाजल से अभिषेक करें।


> फिर ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करते हुए पंचामृत चढ़ाएं। फिर जल और गंगाजल से स्नान करें।


> इसके बाद शिवलिंग पर सफेद चंदन, बेलपत्र, धतूरा और भांग आदि अर्पित करें।


> फिर शिवजी के सामने धूप-दीप जलाएं और फल या खीर का भोग लगाएं।


> भगवान शिव के साथ माता पार्वती की पूजा जरूर करें। मां गौरी को श्रृंगार का सामना अर्पित करें।

> इसके बाद शिव चालीसा और शिव पुराण का पाठ करें। फिर नैवेद्य अर्पित करें और अंत में आरती करें।

महादेव की प्रिय चीजें और इसके लाभ

गंगाजल – शिवलिंग का गंगा जल से अभिषेक करने पर सुख-समृद्धि आती है।


केसर – शिवलिंग पर केसर से अभिषेक करने पर शिवकृपा की प्राप्ति होती है।


गन्ने का रस – आर्थिक परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए गन्ने के रस से अभिषेक करें।


दूध – दूध चढ़ाने से संतान की प्राप्ति होती है।


दही –  शिवलिंग पर दही से कार्यों में बाधाएं दूर होती हैं।

भांग – कष्टों और बीमारियों से बचने के लिए भांग अर्पित करें।


घी – अच्छी सेहत के लिए सावन के महीने में घी से भोलेनाथ का अभिषेक करें।


चंदन – सुख और शांति के लिए शिवलिंग पर चंदन का लेप लगाएं।


शहद – समाज में मान-सम्मान के लिए शहद से शिवलिंग का अभिषेक करें।

Video thumbnail
गढ़वा अतिक्रमण विवाद: विधायक सतेंद्रनाथ तिवारी ने प्रशासन पर दमन और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए #garhwa
06:39
Video thumbnail
हर हर महादेव संघ ने ठंड से ठिठुरते लोगों की ली सुधि, खुशी से लोगों ने लगाया भोलेनाथ का जयकारा
01:30
Video thumbnail
उर्सुलाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल मुरी में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया
01:57
Video thumbnail
एमके इंटरनेशनल स्कूल का तृतीय वार्षिक खेल महोत्सव संपन्न: प्रतिभाओं को मिला सम्मान और प्रोत्साहन
06:44
Video thumbnail
रिटायर्ड ट्यूब कमी से साइबर ठगोंं ने 50000 ऐसे उड़ाए लेकिन बाकी पैसे उन्होंने ऐसे बचाए!
02:30
Video thumbnail
रांची : देवेंद्र नाथ महतो का आह्वान, जेपीएससी अध्यक्ष नियुक्ति के लिए कल ट्विटर अभियान
03:31
Video thumbnail
श्री बंशीधर नगर: अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर एक्शन जारी, वसूला जुर्माना, बोले..!
03:00
Video thumbnail
मेरठ :कथा वाचक प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा में मची भगदड़, कई घायल
01:08
Video thumbnail
गढ़वा पहुंची भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने स्टेज पर लगाए ठुमके,कलाकारों को ऐसा क्यों बोली सुनिए..?
28:42
Video thumbnail
श्री बंशीधर नगर : अतिक्रमण पर प्रशासन का प्रहार: बुलडोजर से हटाए गए अवैध निर्माण
05:14
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles