बोकारो: झारखंड की बहुचर्चित मंईयां सम्मान योजना के तहत मिलने वाली राशि को लेकर बोकारो जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के नई बस्ती में शनिवार की देर रात एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति रुपेश यादव को मौके से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने अपनी पत्नी झालवा देवी से मंईयां सम्मान योजना के तहत मिले 2500 रुपये की राशि मांगी थी। जब पत्नी ने पैसा देने से इनकार किया, तो आरोपी ने गुस्से में आकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।
घटना के वक्त घर में मौजूद दंपती की 8 वर्षीय बेटी ने अपने दादा-दादी को इसकी सूचना दी। शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी की जमकर पिटाई कर दी, जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस दल रात करीब तीन बजे घटनास्थल पहुंचा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए रांची से फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया, जिसने मौके से साक्ष्य एकत्र किए। मृतका के तीन छोटे बच्चे हैं, जो अब पूरी तरह अनाथ हो गए हैं।
परिजनों के अनुसार, आरोपी रुपेश यादव स्वभाव से अत्यंत हिंसक था। वह अक्सर पत्नी के साथ मारपीट करता था और कई बार अपने माता-पिता पर भी हमला कर चुका था। मृतका के चाचा हिरालाल गोप ने बताया कि लगभग एक वर्ष पहले भी आरोपी ने चाकू से झालवा देवी को घायल कर दिया था। इलाज के बाद वह कुछ समय मायके में रही थी और हाल ही में ससुराल लौटी थी।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मृतका के बच्चों की सुरक्षा और भरण-पोषण की व्यवस्था की जाए तथा आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
महिला के लिए काल बनी मंईयां सम्मान योजना की राशि, पति ने गला रेतकर उतारा मौत के घाट














