---Advertisement---

जीएसटी दरों में बदलाव का असर: अब रोजमर्रा के सामान हुए सस्ते, बड़ी FMCG कंपनियों ने घटाए दाम

On: September 20, 2025 8:46 AM
---Advertisement---

GST Rate Cuts: केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी ढांचे में किए गए बड़े बदलाव का सीधा फायदा अब आम उपभोक्ताओं को मिलना शुरू हो गया है। देश की दिग्गज एफएमसीजी कंपनियों – हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), प्रॉक्टर एंड गैंबल (P&G), आईटीसी और इमामी – ने अपने कई लोकप्रिय उत्पादों की कीमतों में कटौती की घोषणा की है। ये नई दरें 22 सितंबर से लागू हो रही हैं। कंपनियों का कहना है कि जीएसटी दरों में कमी से मिलने वाला पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुँचाना उनका मकसद है।

क्या हुआ सस्ता?

प्रॉक्टर एंड गैंबल (P&G): कंपनी ने विक्स, हेड एंड शोल्डर्स, पैंटीन, पैम्पर्स डायपर, जिलेट, ओरल-बी और ओल्ड स्पाइस जैसे ब्रांड्स की कीमतें घटाई हैं। उदाहरण के लिए, हेड एंड शोल्डर्स का 300ml शैम्पू अब ₹360 की बजाय ₹320 में मिलेगा। वहीं विक्स इनहेलर ₹69 से घटकर ₹64 में उपलब्ध होगा।

हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL): HUL ने भी कई घरेलू उत्पादों पर दाम घटाए हैं। डव शैम्पू, हॉर्लिक्स, किसान जैम, ब्रू कॉफी और लक्स-लाइफबॉय साबुन अब पहले से सस्ते मिलेंगे। जैसे हॉर्लिक्स चॉकलेट (200 ग्राम) की कीमत ₹130 से घटकर ₹110 कर दी गई है। लक्स साबुन का 4-पैक अब ₹96 की जगह ₹85 में मिलेगा।

इमामी: इमामी ने बोरोप्लस एंटीसेप्टिक क्रीम, नवरत्न तेल, झंडू बाम और केश किंग जैसे उत्पादों की कीमतें घटाई हैं। उदाहरण के तौर पर, केश किंग गोल्ड आयुर्वेदिक तेल (100ml) अब ₹190 की बजाय ₹178 में मिलेगा।

आईटीसी (ITC): आईटीसी ने घोषणा की है कि वह अपने पूरे उत्पाद पोर्टफोलियो में कीमतों पर संशोधन करेगी ताकि उपभोक्ताओं को जीएसटी सुधार का सीधा लाभ मिल सके। कंपनी का कहना है कि यह कदम उपभोग और व्यापार दोनों को प्रोत्साहित करेगा।

जीएसटी में क्या बदलाव हुआ?

जीएसटी काउंसिल की सिफारिश पर केंद्र सरकार ने टैक्स स्लैब की संख्या 4 से घटाकर 2 कर दी है। अब ज्यादातर सामानों पर या तो 5% या 18% की दर से टैक्स लगेगा। वहीं, कुछ लक्जरी आइटम्स पर 40% की विशेष दर लागू रहेगी। सिगरेट और तंबाकू उत्पादों को इन दरों से बाहर रखा गया है।

त्योहारों के मौसम में फायदा

विशेषज्ञों का मानना है कि जीएसटी दरों में इस बड़े बदलाव और कंपनियों द्वारा की गई कीमतों में कटौती से त्योहारों के सीजन में खपत में इजाफा होगा। इसका सकारात्मक असर देश की अर्थव्यवस्था पर भी देखने को मिलेगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now