---Advertisement---

“झारखंड वार्ता” की खबर का असर: गढ़वा एसडीएम की बड़ी कार्रवाई, बकोइया बालू डंप यार्ड पर छापेमारी; 9 हजार में बिक रहा था 1500 का बालू

On: August 27, 2025 8:57 AM
---Advertisement---

मझिआंव(गढ़वा): झारखंड वार्ता में छपी ख़बर का बड़ा असर देखने को मिला। मीडिया रिपोर्ट्स पर संज्ञान लेते हुए गढ़वा सदर एसडीएम संजय कुमार ने सोमवार को मझिआंव प्रखंड के बकोइया स्थित बालू डंप यार्ड पर औचक छापेमारी की। यह घाट लव सिंह के नाम पर संचालित बताया गया है।

छापेमारी के दौरान डंप मालिक मौके पर मौजूद नहीं थे, लेकिन उनके रिश्तेदार अनुज सिंह, प्रबंधक आनंद चौबे और कुछ कर्मचारी मौजूद मिले। जांच के दौरान एसडीएम ने खुद को ग्राहक बताकर बालू खरीदने की मंशा जताई। कर्मचारियों ने बिना झिझक स्वीकार किया कि यहां से 200 सीएफटी बालू एक टिपर का दाम 9000 रुपये में बेचा जा रहा था।

हालांकि सरकारी रेट के मुताबिक इसकी कीमत 1500 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस पर एसडीएम ने स्पष्ट कहा कि प्रशासन आम नागरिकों की जेब पर डाका डालने वाली ऐसी मनमानी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा।

छापेमारी के दौरान खुली कई पोल

मौके पर खड़ा एक ट्रक बालू से भरा मिला, लेकिन न तो ड्राइवर और न ही प्रबंधक बता पाए कि यह माल किसे जा रहा है।

पूछताछ में सामने आया कि ट्रक किसी रिंकू तिवारी का है, जो पहले जेएसएमडीसी यार्ड के एमडीओ रह चुके हैं।

स्थानीय लोगों से जानकारी मिली कि सरकारी यार्ड से बालू उठाकर बगल में निजी प्लॉट पर फेंक दिया गया और फिर उसे प्राइवेट यार्ड बताकर महंगे दामों में बेचा जा रहा था।

योजनाओं पर असर की जताई चिंता

एसडीएम ने कहा कि अबुआ आवास योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे गरीबोन्मुखी योजनाओं पर इसका प्रतिकूल असर पड़ सकता है। मनमाने रेट से गरीब लाभुक बालू खरीदने में असमर्थ होंगे और योजनाओं की प्रगति बाधित होगी।

सख्त कार्रवाई का आदेश

एसडीएम ने ज़िला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) को निर्देश दिया है कि  24 घंटे के अंदर पूरे मामले की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। यह भी स्पष्ट करें कि किस आधार पर सरकारी सैंड यार्ड से निजी प्लॉट तक बालू का स्थानांतरण हुआ। साथ ही प्रमाण और मूल्य की जानकारी दें। एसडीएम ने यह भी कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में किसी भी घाट या यार्ड पर अनाप-शनाप दर से बालू की बिक्री अब बर्दाश्त नहीं होगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now