आगरा: उत्तरप्रदेश में आगरा के मलपुरा इलाके में फिल्म ‘दृश्यम’ जैसी घटना दोहराई गई। जहां फिल्म में अजय देवगन अपनी बेटी को बचाने के लिए हत्या करता है, वहीं यहां एक पिता ने अपनी 16 वर्षीय बेटी को ब्लैकमेल कर रहे किशोर की हत्या कर दी। आरोपी ने शव को ड्रम में बंद कर खेत में जला दिया और सबूत मिटाने के लिए मोबाइल को नदी में फेंक दिया। मामला छह महीने बाद डीएनए जांच रिपोर्ट के आधार पर खुला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या था पूरा मामला
17 वर्षीय किशोर शादी समारोहों में वीडियो बनाने का काम करता था। वर्ष 2023 में वह मलपुरा के एक गांव आया और रिश्तेदार हलवाई के घर रुका। इसी दौरान उसने हलवाई की नाबालिग बेटी का नहाते हुए वीडियो बना लिया। इसके बाद वह किशोरी को ब्लैकमेल करने लगा और 50 हजार रुपये की मांग करने लगा।
पीड़िता ने जब पिता को बताया तो उन्होंने मामले को थाने तक पहुंचाया। वहां किशोर ने गलती मान ली और आपसी समझौते के बाद मामला शांत हो गया। लेकिन आरोपी किशोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।
हत्या की योजना और वारदात
18 फरवरी 2024 को किशोर एक शादी में वीडियो बनाने गया था, लेकिन वहीं से लापता हो गया। इसी बीच आरोपी पिता ने फेसबुक मैसेंजर पर चैट के जरिए किशोर को बेटी से मिलाने के बहाने अपनी दुकान पर बुलाया।
जैसे ही किशोर आया, आरोपी ने मफलर और लोहे के तार से उसका गला घोंट दिया। इसके बाद अपने भतीजे को बुलाकर ड्रम मंगवाया और शव उसमें डाल दिया। दोनों ने किशोर का मोबाइल खारी नदी में फेंक दिया और बाइक को अलग जगह छोड़ दिया। फिर लोडर में शव लेकर सैंया क्षेत्र के एक सुनसान खेत में पहुंचे और पेट्रोल डालकर शव जला दिया। हत्या के बाद आरोपी मिठाई की दुकान बंद करके दिल्ली चला गया और फिर साउथ अफ्रीका जाने की तैयारी करने लगा।
शव मिलने पर पहचान में उलझन
20 फरवरी को परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई। उसी दौरान सैंया में अधजला शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान को लेकर परिजनों और एक अन्य शख्स में भ्रम की स्थिति बनी। पुलिस के पास ठोस सबूत नहीं थे, इसलिए मुकदमा दर्ज नहीं हो पाया। पीड़ित पक्ष ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर जून 2024 में हत्या का केस दर्ज हुआ।
पुलिस की जांच में खुला राज
कॉल डिटेल और लोकेशन की जांच में आरोपी और मृतक की अंतिम लोकेशन खारी नदी के पास मिली। पुलिस ने मृतक के घर से पेन ड्राइव बरामद की, जिसमें फेसबुक मैसेंजर की चैट के स्क्रीनशॉट थे। इसमें घटना वाले दिन आरोपी द्वारा बुलाने के संदेश मिले।
पूछताछ में आरोपी ने वारदात कबूल कर ली। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तार भी बरामद कर लिया है।
विदेश भागने की तैयारी
आरोपी पहले इस्राइल में नौकरी करता था और आगरा लौटकर मिठाई की दुकान खोली थी। हत्या के बाद उसने साउथ अफ्रीका जाने की योजना बनाई और वीजा भी बनवा लिया था। लेकिन मुकदमा दर्ज होने के बाद उसका वीजा निरस्त करा दिया गया।
फिल्म ‘दृश्यम’ जैसी वारदात: बेटी का नहाते हुए वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा, पिता ने युवक को मारकर ड्रम में डाला और फूंक दिया














