---Advertisement---

जनता का बढ़ता प्रेम और समर्थन विकसित सिमडेगा बनने के संकेत : विधायक

On: December 13, 2024 5:37 PM
---Advertisement---

केरसई (सिमडेगा): विधायक भूषण बाड़ा ने आज शुक्रवार को प्रखंड में आभार यात्रा निकाल कर जनता के प्रति आभार जताया। इस दौरान विधायक सहित जिलाध्‍यक्ष डेविड तिर्की, जिप सदस्‍य जोसिमा खाखा, प्रखंड अध्यक्ष जेफरेंन केरकेट्टा, केरसई मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार,विधायक प्रतिनिधि मुंस खेस्स,कार्यकारी अध्यक्ष बालासियुस खेस्स,जिप सदस्य प्रेमा बाड़ा, जिप सदस्‍य समरोम पौल तोपनो,सभी मुखियाओं सहित कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर जीत की बधाई दी।

आभार यात्रा के दौरान कई लोगों ने अपने घरों से बाहर निकल कर विधायक को बुके देकर स्‍वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी भी की। वहीं विधायक ने लोगों के प्रति आभार जाया। उन्‍होंने कहा कि हमारी जनता ने जिस उम्‍मीद और विश्‍वास के साथ चुनाव जिताया है, उस उम्‍मीद पर खरा उतरने का प्रयास किया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि जाति-धर्म कांग्रेस के प्रति जनता का बढ़ता प्रेम और समर्थन आने वाले दिनों में नए सिमडेगा बनने का संकेत है। विधायक ने कहा कि उच-नीच, गरीबी-अमीरी के भेदभाव से उपर उठकर जनता की सेवा करेंगे। साथ ही क्षेत्र में विकास की गति को रफ्तार देने का काम करेंगे।

विधायक ने कहा कि जनता की सेवा के लिए ही उन्‍होंने राजनीति में कदम रखा है। जो जीवन भर जारी रहेगा। उन्‍होंने क्षेत्र की जनता से आने वाले समय में भी ऐसे ही प्‍यार, आशिर्वाद और समर्थन बनाए रखने की उम्‍मीद जताई। विधायक ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में जो काम अधूरे रह गए हैं, उन्‍हें पुरा करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।

कांग्रेस के प्रति जनता का तेजी से बढ़ रहा है समर्थन: जिलाध्‍यक्ष


आभार यात्रा को जिलाध्‍यक्ष डेविड तिर्की ने भी संबोधित किया। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस प्रति जनता का बढ़ता प्रेम कांग्रेस विधायकों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा पिछले पांच वर्षों में किए गए काम एवं मेहनत का फल है। जनता ने भी इंडिया गठबंधन के प्रति एकतरफा प्‍यार बरसा कर बता दिया कि सिमडेगा का विकास सिर्फ विधायक भूषण बाड़ा के नेतृत्‍व में ही हो सकता है।

जनता के प्‍यार और समर्थन ने जिले को किया भाजपा व झापा मुक्‍त: जोसिमा खाखा

आभार यात्रा को जोसिमा खाखा ने भी संबोधित किया। उन्‍होंने जनता के प्रति आभार जताते हुए कहा कि हमारी जनता ने जिले को भाजपा व झापा मुक्‍त बनाने में अहम योगदान दिया है। जिसके लिए कांग्रेस कमेटी सदैव ऋणी रहेगी। उन्‍होंने कहा कि यह जीत सिमडेगा के विकास की जीत है। इस जीत का पुरा श्रेय क्षेत्र की जनता एवं कार्यकर्ताओं के मेहनत का परिणाम है। मौके पर हजारो कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now