चतरा: चतरा पुलिस ने शनिवार की शाम बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात गैंगस्टर उत्तम यादव को मुठभेड़ में मार गिराया। लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना यह अपराधी हजारीबाग समेत आसपास के जिलों में दहशत का पर्याय बन चुका था।
उत्तम यादव का नाम हाल ही में हजारीबाग के बाड़म बाजार चौक स्थित श्री ज्वेलर्स पर 22 जून को हुई गोलीबारी में सामने आया था। इस हमले की जिम्मेदारी खुद उसने ली थी। इसके अगले ही दिन, यानी 23 जून को, उत्तम यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर खुलेआम कार्बाइन लहराते हुए धमकी दी थी कि यदि व्यापारी उसकी लेवी (रंगदारी) नहीं देंगे तो उन्हें और भी गंभीर अंजाम भुगतने होंगे। इस वीडियो ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी थी।
पुलिस लगातार उसकी तलाश में थी और कई जगह छापेमारी की गई थी। शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि वह चतरा जिले के सिमरिया इलाके में छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर चतरा और हजारीबाग जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जब सुरक्षा बलों ने उत्तम यादव को घेरने की कोशिश की तो उसने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें वह ढेर हो गया। मौके से हथियार भी बरामद किए गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उत्तम यादव के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज थे और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। उसकी मौत को पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि व्यापारी वर्ग और आम नागरिक लगातार उसके खौफ में जी रहे थे।
चतरा में मुठभेड़: कुख्यात गैंगस्टर उत्तम यादव ढेर, हजारीबाग गोलीकांड का था जिम्मेदार














