---Advertisement---

जमशेदपुर: सांसद की पहल से ‌जरूरतमंदों का होगा मुफ्त ऑपरेशन ‌

On: April 5, 2025 9:21 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री विद्युत बरण महतो की पहल पर बहरागोड़ा प्रखण्ड अंतर्गत पाथरी पंचायत स्थित महुलडांगरी निवासी श्री बाबलु सांखाल (29) एवं प्रभाष विशाल (24) का रांची के कांके स्थित GENERAL HOSPITAL में ऑपरेशन निशुल्क होगा।


बता दें कि पिछले कई महीनों से ये दोनों कमर के रीढ़ की असहनीय पीड़ा से जूझ रहे थे। दोनों मरीज के परिजनों ने जमशेदपुर स्थित GANGA MEMORIAL HOSPITAL में इनकी जांच कराई। जांचोपरांत न्यूरो विशेषज्ञ डॉक्टर ने ऑपरेशन की सलाह दी। डॉक्टर ने आपरेशन में खर्च 3 – 3 लाख बताया जो उनके परिजनों के लिए जुटा पाना नामुमकिन था।

तब परिवार वालों ने सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टि को संपर्क कर आपरेशन में हरसंभव मदद के लिए निवेदन किया। श्री पुष्टि ने मामले की पूरी जानकारी सांसद महोदय की दी गई तो उन्होंने संज्ञान में लेते हुए तत्काल GENERAL HOSPITAL के प्रबंधन से बात कर दोनों की निशुल्क आपरेशन की व्यवस्था कराई। न्यूरो विशेषज्ञ डॉक्टर ने कहा है ऑपरेशन के बाद इस असहनीय पीड़ा से हमेशा हमेशा के लिए दोनों को मुक्ति मिल जाएगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now