---Advertisement---

जयालक्ष्मी नाटय कला मंदिरम के पूर्व मुख्य संरक्षक स्व० गोविंद माधव शरण को संस्था ने दी श्रद्धांजलि

On: August 20, 2025 6:58 AM
---Advertisement---

1 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई

जमशेदपुर: जयालक्ष्मी नाटय कला मंदिरम संस्था के पूर्व मुख्य संरक्षक स्व० गोविंद माधव शरण को संस्था के तत्वाधान में श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस मौके पर जयालक्ष्मी नाट्य कला मंदिरम ने स्वर्गीय गोविंद माधव शरण जी को काशीडीह सेंटर में शाम 6 बजे अपने कलाकारों और अन्य गणमान्य शिक्षक गण तथा उनके बच्चों ने श्रद्धा सुमन अर्पित की। अपरिहार्य कारणों से शोक कार्यक्रम देर से हुई।

संस्था के अध्यक्ष, ट्रस्टी, लेखक, और निर्देशक ने बताया कि सचमुच आज ऐसे ही अधिकारियों की आवश्यकता है जिन्होंने अपने पद पर रहते हुए अपने पद की गरिमा बनाए रखी। जब भी उनके पास किसी भी कार्य को लेकर गया चाहे वे अर्बन सर्विसेज में हो या फिर जी एम ऑफिस में बहुत ही आदर के साथ वे अपने चैंबर में बिठाते और हमारी बातों को सुनते। उनका समाधान बताते या फिर स्वयं हल कर देते थे। उनकी मुस्कान और शालीनता देखते ही बनती थी। उन्होंने जमशेदपुर थिएटर एसोसिएशन (जे टी ए) की स्थापना की। रंगकर्म को बढ़ावा दिया। उनकी स्पीच सचमुच शिक्षा प्रद होती थी। बलराम पारवे ट्रस्टी, रंगकर्मी ने कहा कि उनके जैसे अधिकारियों की आवश्यकता है। सचमुच आज हम टाटा स्टील की भूरी भूरी प्रशंसा करेंगे जिन्होंने आज भी इस तरह के अधिकारियों को सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए चयनित किया हैं। वे हमेशा हमारे बीच रहेंगे। एक मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा शांति हेतु प्रार्थना की गई। रौशनी, राजेश, रिया, पुष्पा, पवन, निरंजन, सहित कलाकार उपस्थित थे।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now