यात्रा एक नए जीवन की शुरुआत संस्था ने जरूरतमंद परिवार की बेटी को विवाह समारोह में राशन के साथ उपहार स्वरूप कई सामान दिए
जमशेदपुर: संस्था यात्रा एक नए जीवन की शुरुआत के द्वारा बिरसानगर ज़ोन नंबर चार स्थित एक जरूर मंद परिवार की बेटी के विवाह समारोह में राशन उपहार स्वरूप ड्रेसिंग, आईना, सोफा, साड़ी, सिंगार का सामान इत्यादि समान दिए गए।
- Advertisement -