सहारा इंडिया समूह का मैनेजर गिरफ्तार, 400 करोड़ से ज्यादा का किया था फ्रॉड

On: August 23, 2025 11:15 PM

---Advertisement---
रांची: करीब 400 करोड़ रुपये से अधिक के फर्जीवाड़े मामले में कार्रवाई तेज करते हुए सीआईडी ने सहारा इंडिया बोकारो के जोनल मैनेजर सुंदर झा को गिरफ्तार कर लिया है। झा को बिहार के मधुबनी जिले के पंडोल से पकड़ा गया और रांची लाकर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
यह इस केस में सीआइडी की दूसरी बड़ी गिरफ्तारी है। इससे पहले 28 जुलाई को रांची जोनल मैनेजर संजीव कुमार को पटना जिले के बाढ़ से गिरफ्तार किया गया था।
मामला दर्ज और आरोपित
यह ठगी का मामला 30 नवंबर 2024 को सीआइडी थाने में दर्ज किया गया था। केस में सहारा इंडिया से जुड़ी प्रमुख हस्तियों और कंपनियों को नामजद आरोपित बनाया गया है। आरोपितों में—
सहारा प्रमुख सुब्रत राय (अब मृत)
उनकी पत्नी स्वप्ना राय
भाई जयब्रत राय
बेटे सुशांतो राय और सीमांतो राय
ओमप्रकाश श्रीवास्तव, देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, नीरज कुमार पाल
जोनल मैनेजर सुंदर झा और संजीव कुमार
वहीं कंपनियों में सहारा इंडिया क्रेडिट कोआपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, सहारा यूनिवर्सल मल्टीपरपस सोसायटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारा क्यू शॉप यूनिक प्रोडक्ट्स रेंज लिमिटेड, सहारा क्यू शॉप ईस्ट सहारा इंडिया कमर्शियल कोआपरेटिव लिमिटेड को आरोपी बनाया गया है।
विदेश में सहारा परिवार, रेड कॉर्नर नोटिस की तैयारी
सीआइडी जांच में खुलासा हुआ है कि सुब्रत राय का पूरा परिवार मैसिडोनिया की नागरिकता ले चुका है। इनमें उनकी पत्नी स्वप्ना राय, बेटे सीमांतो राय और सुशांतो राय शामिल हैं। परिवार के सभी सदस्य वर्तमान में मैसिडोनिया में रह रहे हैं, जिसके कारण सीआइडी उनकी गिरफ्तारी नहीं कर पा रही है।
अब सीआइडी ने परिवार के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की अनुशंसा करने का निर्णय लिया है ताकि इंटरपोल के सहयोग से उनकी गिरफ्तारी संभव हो सके।
निवेशकों से ठगी का आरोप
आरोप है कि सहारा इंडिया से जुड़ी कंपनियों ने हजारों निवेशकों से पैसे लेकर उन्हें रिटर्न नहीं दिया और धनराशि को दूसरे कार्यों में हड़प लिया। मामले में अब तक की जांच में सीआइडी ने पूरे सहारा परिवार को ठगी का दोषी पाया है।