शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– लोक आस्था और सूर्य उपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह व उल्लास का वातावरण है। शुक्रवार को नहाए खाए के साथ ही चार दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो गया है। प्रकृति को समर्पित इस पर्व की शुरुआत कार्तिक शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन शुक्रवार को नहाए खाए के साथ हुई। घरों से लेकर बाजारों तक छठ गीत वातावरण में गूंज रहे हैं। चारों तरफ भक्ति में माहौल से ओतप्रोत है। श्री बंशीधर नगर में छठ पूजा को लेकर शहर के बाजारों में थोक के बाद फुटकर बाजार भी सज कर तैयार हो गए हैं। सूप, दौरा, मिट्टी के बर्तन के साथ फलों की खरीदारी के लिए बाजारों में भीड़ उमड़ने लगी है। ऐसे में लोगों ने पहले से ही खरीदारी के साथ पर्व की तैयारी शुरू करती है।

जिससे न सिर्फ उन्हें भीड़ से राहत मिल सके बल्कि पूजन में प्रयुक्त होने वाली एक-एक सामग्री समय से एकत्रित कर सके। शनिवार को खरना के दिन शहर के एनएच 75 से लेकर सब्जी बाजार तक खरीदारी करने वालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। छठ पूजा को लेकर फलों व सब्जियों की खरीदारी के लिए लोग बाजार में पहुंच रहे हैं।

शहर में सुबह 10:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक खरीदारी करने वालों की भारी भीड़ लगी रही। पूजन सामग्री की खरीदारी करने के लिए लोगों में अपरा तफरी मची हुई है। भारी भीड़ होने के कारण बाजारों में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस दौरान शहर में लगभग 3 से चार घंटे जाम की स्थिति बनी रही। वही बड़े-बड़े वाहनों की लंबी कतार लग जाने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।


कपड़ों की दुकानों में जमी बच्चों की भीड़..
छठ महापर्व को लेकर बच्चों को कपड़ा खरीदने की होड़ लगी हुई है। जहां एक और रेडीमेड की दुकानों पर बच्चों की कपड़ों के लिए भीड़ लग रही है वही वस्त्रालय में छठ व्रतियों के लिए साड़ी व लड़कियों के लिए सूट,लहंगा खरीदने की होड़ लगी है। पर्व को लेकर दुकानों में अधिक भीड़ होने के कारण ग्राहक घंटा समय बैठकर इंतजार कर रहे हैं। कपड़ा की अधिक मूल्य सुन मोल भाव में ही लोगों की देरी हो रही है।
