ख़बर को शेयर करें।

सिल्ली:– सिल्ली प्रखंड अंतर्गत बुधवार के दिन खेदाडीह निवासी भूदेव महतो उम्र 52 वर्ष एवं जतरा निवासी रमणी कुमारी उम्र 45 वर्ष दोनों ने भोलुआ टुंगरी पहाड़ पर शिव मंदिर में गांव वालों के समक्ष शादी रचाई। दोनों के परिवार वालों ने उनको आशीर्वाद देकर जीवन खुशहाली पूर्वक बिताने का कामना किया। बताते चले की भोलुवा टुंगरी पहाड़ पर देव महादेव की मंदिर स्थापित किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि हमारे गांव के शिव मंदिर में पहली बार शादी विवाह संपन्न कराया गया एवं वैवाहिक बंधन के लिए लड़का एवं लड़की शिव भगवान की आशीर्वाद लेकर अपना जीवन सुखमय पूर्वक बिताते रहे यही हम लोगों की इच्छा है। पहली बार मंदिर में शादी पंडित ने पूरे विधि विधान और मंत्र उच्चारण के साथ संपन्न कराया। मौके पर दोनों गांव के ग्रामीण मौजूद रहे।