जमशेदपुर: गोलपहाड़ी गुरुद्वारा परिसर में गुरुवार को शहीदी दिवस के मौके पर विशेष दीवान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सिख स्त्री सत्संग सभा की बीबियों ने जपजी साहेब के पांच पाठ से हुई।
तत्पश्चात स्थानीय छोटे छोटे बच्चों ने कविता-पाठ का गायन किया। बच्चों ने कविता के जरिये साहेबजादों की शहीदी गाथा का गायन इतना सुंदर प्रस्तुत किया कि उपस्थित संगत का मन मोह गया। इन बच्चों को सभा की प्रधान परमजीत कौर, बीबी जसविंदर कौर ने प्रतियोगिता के लिए तैयार कराया था। इसके बाद हर की उसतत वाले भाई मनप्रीत सिंह ने गुरवाणी कीर्तन कर संगत को निहाल किया।
बता दें कि पिछले 22 दिसंबर से शहीदी सप्ताह मनाया जा रहा था, जिसके तहत महिलाएं रोजाना जपजी साहेब के पाठ कर रहीं थी। इसी के साथ ही शहीदी सप्ताह और गोलपहाड़ी में आयोजित विशेष समागम का समापन गुरु चरणों में अरदास कर किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधान परमजीत कौर, जसविंदर कौर, बीबी तृप्ता कौर, सुखजीत कौर, पूर्व चैयरमैन गुरमीत कौर, ग्रंथी गुरमीत कौर, कमेटी के प्रधान लखविंदर सिंह, रंजीत सिंह, इंदरजीत सिंह, सुरजीत सिंह, सविंदर सिंह, रविंदर सिंह, जतिंदर सिंह छोटू आदि।