---Advertisement---

अनिवार्य सेवाओं से संबंधित विभागों के पदाधिकारियों की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के साथ बैठक संपन्न, सभी कर्मियों का किया जाएगा निबंधन

On: December 8, 2023 5:35 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता

* अनिवार्य सेवाओं से जुड़े पदाधिकारियों एवं कर्मियों के मतदाता पंजीकरण को लेकर हुई बैठक

* अनिवार्य सेवाओं के कार्यालयों में स्पेशल कैम्प लगाकर सभी कर्मियों को किया जाएगा निबंधन

* राज्य भर में रेलवे कर्मचारियों के मतदाता निबंधन हेतु 9 व 10 दिसंबर को शिविर

रांची:- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के. रवि कुमार ने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत अपने कार्यालय सभागार में अनिवार्य सेवाओं से सम्बंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में श्री के. रवि कुमार ने कहा कि एक भी मतदाता छूटे नहीं इस लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग काम कर रहा है। निर्वाचन के दौरान अनिवार्य सेवाओं जैसे रेलवे, स्वास्थ्य, अग्निशमन, विद्युत निगम, मीडिया आदि संस्थाओं में काम करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मी अपने मतदान के अधिकार से वंचित न हों, इस हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा न केवल इन संस्थाओं में एक-एक दिन का स्पेशल कैम्प लगाकर सभी कर्मियों के मतदाता पहचान पत्र संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान किया जाएगा बल्कि इसके साथ साथ वैसे मतदाता जो अनिवार्य सेवाओं से जुड़े होने के कारण मतदान के दिन बूथ पर संभव न हो उनके लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था कराई जाएगी।

बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकरी (मुख्यालय) श्री संजय कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह, स्वास्थ्य सेवा के उप निदेशक डॉ. अनिल कुमार, अग्निशमन के कमिश्नर श्री अमित कुमार सिंह, जेवीएनएल के जेनरल मैनेजर श्री सुनिल कुमार, बीएसएनएल के एजीएम श्री आर.आर. तिवारी एवं बी सिंह, एडीआरए के एपीओ श्री गौतम कुमार, दूरदर्शन से श्री दिवाकर कुमार, पीआईबी की फील्ड पब्लिसिटी ऑफिसर महविश रहमान एवं आकाशवाणी से श्रीमती शिल्पी सहित मुख्य निर्वाचन कार्यालय के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now