सिल्ली:- सिल्ली स्टेडियम परिसर में सामू प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 के आयोजन को लेकर आयोजन समिति एवं फ्रेंचाइजी की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसपीएल के संरक्षक सह स्थानीय विधायक सुदेश महतो ने की। बैठक में प्रतियोगिता के भव्य आयोजन को लेकर सर्वसम्मति से कइ निर्णय लिया गया। प्रतियोगिता में कुल 12 टीमें भाग लेंगे। जिसमें
मुरी ईगल, फ्रीडम आजसू, पंच परगना हीरोज, सिल्ली सुपर किंग, यंग चैलेंजर सिल्ली, सिंगपुर लायंस, अल्टीमेट फिटनेस मुरी, मुरी राइडर्स, जमुदाग पैंथर, हिंडालको वारियर्स, रॉयल राजस्थान, राजा ब्रदर्स शामिल हैं। एसपीएल प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन आगामी 18 जून को किया जाएगा। प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन समारोह 22 जुन को किया जाएगा। लीग मैच 2 ग्रुप में खेला जायगा। उदघाटन समारोह को लेकर हिंडालको मुरी मैदान में जोर शोर से तैयारी किया जा रहा है। बैठक का संचालन पवित्र मित्रा ने एवं धन्यवाद ज्ञापन गोपाल केडिया ने किया। इस अवसर पर जिप उपाध्यक्ष वीणा देवी, प्रमुख जितेन्द्र बड़ाइक, डॉ रमनेश प्रसाद, ब्रजेश प्रसाद समेत सभी फ्रेंचाइजी उपस्थित थे।
SPL को लेकर आयोजन समिति एवं फ्रेंचाइजी की बैठक सम्पन्न
- Advertisement -