---Advertisement---

मोबाइल चार्जर से पकड़ा गया पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों का मददगार,‌ 4 बार की थी‌ मुलाकात; जानिए कैसे पुलिस को मिली कामयाबी

On: October 5, 2025 9:53 PM
---Advertisement---

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर पुलिस ने पिछले महीने मोहम्मद यूसुफ कटारी को गिरफ्तार किया, जो पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में शामिल आतंकवादियों से चार बार मुलाकात कर चुका था और उन्हें एक ‘एंड्रॉइड’ फोन का चार्जर मुहैया कराया था। यह महत्वपूर्ण सबूत कटारी की गिरफ्तारी का कारण बना।

अधिकारियों के अनुसार, कटारी को पहलगाम में हुए नरसंहार में शामिल आतंकवादियों – सुलेमान उर्फ आसिफ, जिबरान, और हमजा अफगानी को रसद सहायता देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इस हमले में 26 लोगों की निर्मम हत्या की गई थी। कटारी (26) ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वह श्रीनगर के बाहरी इलाके में स्थित जबरवान पहाड़ियों में इन तीन आतंकवादियों से चार बार मिला था।

कटारी की गिरफ्तारी ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत की गई, जो एक आतंकवाद-रोधी अभियान था, जो जुलाई में शुरू हुआ था। इस अभियान के दौरान, पहलगाम नरसंहार में शामिल तीन आतंकवादियों को श्रीनगर के बाहरी इलाके में जबरवान रेंज के तलहटी में मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया था। पुलिस को ऑपरेशन के दौरान कई महत्वपूर्ण वस्तुएं मिली थीं, जिनमें एक आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त ‘एंड्रॉइड’ फोन का चार्जर शामिल था, जो कटारी के खिलाफ सुराग साबित हुआ।

पुलिस ने इस चार्जर के मालिक का पता लगाने के लिए गहन जांच की और पाया कि उसने इस फोन को एक डीलर को बेचा था। इस जानकारी के आधार पर, पुलिस ने कटारी को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बताया कि कटारी कथित तौर पर खानाबदोश छात्रों को पढ़ाता था और वह आतंकवादी समूह के लिए एक प्रमुख संसाधन था। वह आतंकवादियों को चार्जर मुहैया कराता था और दुर्गम इलाकों में उनकी मदद करता था।

इसी ऑपरेशन के दौरान, पुलिस ने सुलेमान उर्फ आसिफ, जिबरान और हमजा अफगानी को 29 जुलाई को मुठभेड़ में मार गिराया था। जिबरान 2024 में सोनमर्ग सुरंग हमले में भी शामिल था। अब तक, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने 22 अप्रैल के आतंकवादी हमले के सिलसिले में दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन पर आतंकवादियों को रसद सहायता और आश्रय देने का आरोप है।

जम्मू कश्मीर पुलिस की यह सफलता उनके समर्पण और विशेषज्ञता का परिचायक है, जो आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में निरंतर प्रभावी कदम उठा रहे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now