ख़बर को शेयर करें।

लातेहार: जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के बारी गांव में ग्रामीणों ने एक बड़े उग्रवादी को मार डाला। सोमवार रात 8 उग्रवादी लेवी के लिए ईट भट्ठा पहुंचे थे। इस बीच उग्रवादी और ग्रामीणों के बीच भिड़ंत हो गई। मौके पर झारखंड संघर्ष मुक्ति मोर्चा (झासंजमुमो) उग्रवादी संगठन के सुप्रीमो अभय नायक उर्फ किशोर को पीटकर अधमरा कर दिया गया, जिसने चंदवा अस्पताल में दम तोड़ दिया। तीन उग्रवादी जख्मी हैं, जिनका इलाज चंदवा अस्पताल में चल रहा है। वहीं चार उग्रवादी भागने में सफल रहे।

झासंजमुमो सुप्रीमो अभय को सीसीएल के तहत पहले जिला बदर किया गया है। इस पर कई पुराने अपराधिक के इतिहास रहे हैं। वह जेल भी जा चुका है। इस पर गोलीबारी,आगजनी, अपहरण जैसे कई संगीन मामले दर्ज थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *