---Advertisement---

विधायक ने लगाया गलत अफवाह फैलाने का आरोप, कहा– गढ़वा डीसी अच्छे कार्य कर रहे हैं

On: August 31, 2025 5:50 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा)। विश्रामपुर विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने साफ शब्दों में स्पष्ट किया है कि कुछ विरोधी तत्व के लोग अपने स्वार्थ साधने एवं जनता को गुमराह करने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से यह झूठा प्रचार कर रहे हैं कि उन्होंने गढ़वा डीसी दिनेश यादव को हटाने की मांग मुख्यमंत्री से की है। पुछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह आरोप पूरी तरह निराधार और बेबुनियाद है। कुछ लोग पुर्व में भी जनता को गुमराह किया है और करने का प्रयास कर रहे हैं। जनता सब जानती है।

विधायक श्री सिंह ने कहा कि सच्चाई यह है कि डीसी साहब जिले में बेहतर कार्य कर रहे हैं और वे आगे भी जनता की भलाई के लिए उनसे और अच्छे कार्य की अपेक्षा रखते हैं। उन्होंने दोहराया कि उनकी प्राथमिकता हमेशा जनता का अधिकार, क्षेत्र का विकास और पारदर्शी व्यवस्था रही है। और रहने की पुरी उम्मीद है। डीसी साहब अच्छे पदाधिकारी हैं,यह हम क्या जनता भी कभी सोच भी नहीं सकती है। डीसी साहब को हृदय से बधाई देता हूं कि जनता हित में जो कार्य कर रहे हैं वो निरंतर करते रहें।

विरोधियों पर निशाना साधते हुए विधायक श्री सिंह ने कहा कि विरोधियों का काम केवल अफवाह फैलाना है, जबकि उनका कर्तव्य जनता की आवाज़ को सशक्त करना है। उन्होंने चुनौती दी कि यदि विरोधियों के पास कोई ठोस सबूत है तो सामने रखें, अन्यथा जनता को गुमराह करना बंद करें। और झुठे आरोप लगाना बंद करें।

बताते चलें कि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही ने अपने फेसबुक अकाउंट से शुक्रवार को एक पोस्ट में लिखा है कि गढ़वा डीसी दिनेश यादव जी तो अच्छा ही काम कर रहे हैं फिर भवनाथपुर एवं विश्रामपुर विधायक काहे चिट्ठी लिख रहे हैं हटाने के लिए मुख्यमंत्री के पास। वहीं इस पोस्ट को अन्य सोशल मीडिया पर भी वायरल किया जा रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now