---Advertisement---

विधायक ने रमकंडा प्रखंड के विभिन्न सड़कों के निर्माण एवं भाजपा नेता योगेंद्र प्रसाद पर हुए जानलेवा हमले की न्यायिक जांच की मांग की

On: March 18, 2025 12:03 PM
---Advertisement---

गढ़वा: गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं झारखंड विधानसभा की सामान्य प्रयोजन समिति के सभापति श्री सत्येंद्र नाथ तिवारी ने मंगलवार को विधानसभा में चिनियां प्रखंड के भाजपा नेता योगेंद्र प्रसाद के ऊपर हुए जानलेवा हमले की न्यायिक जांच की मांग की। साथ ही साथ उन्होंने रमकंडा प्रखंड के कई सड़कों के निर्माण की मांग सरकार से की।

गढ़वा विधायक ने कहा कि राजनीतिक रंजिश के कारण भारतीय जनता पार्टी के नेता और बरवाडीह पंचायत के पंचायत समिति सदस्य के पति श्री योगेंद्र प्रसाद जी की हत्या की नियत से हमला किया गया था। गोली लगने के कारण योगेंद्र प्रसाद की बुरी तरह जख्मी हो गए। गोली योगेंद्र प्रसाद के गले में फस गई थी। उन्हें गंभीर अवस्था में गढ़वा सदर अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें रांची पल्स हॉस्पिटल में रेफर किया गया।

श्री तिवारी ने कहा कि जानलेवा हमले के बाद योगेंद्र प्रसाद के परिजनों ने थाना में आवेदन देकर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की। हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद योगेंद्र प्रसाद जी ने खुद कई लोगों पर आरोप लगाया लेकिन पुलिस प्रशासन दोषियों को बचाने में लगी है। प्रशासन का रवैया संदिग्ध है, इसलिए सरकार मामले की न्यायिक जांच कराए।

सत्येंद्र नाथ तिवारी जी ने रमकंडा प्रखंड अंतर्गत ग्राम चेटे गम्हरिया टोला शिव मंदिर से टेढ़ा कहुआ पुल से बिचला मुंडा टोला पोखरा तक, गम्हरिया मुख्य पथ से लखन परहिया के घर होते जतरा टांड़ भूदान के आगे टेढ़ा कहुआ तक, ग्राम सूली सागवान से गोरेयाकरम परहिया टोला पुल तक, ग्राम पटसर राजेंद्र प्रसाद के घर से उदयपुर पंचायत भवन तक एवं ग्राम पटसर पत्थरगडवा मुख्य सड़क से भुईयां टोला तक सड़क निर्माण की मांग की।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now