श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):- गढ़वा जिले के नव पदस्थापित आरक्षी अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय मंगलवार को विश्व प्रसिद्ध श्री बंशीधर मंदिर दर्शन करने के बाद प्रखंड के पाल्हे जतपुरा गांव में देश के महान पूज्य संत श्री श्री 1008 श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के चातुर्मास्य स्थल पर पहुंचे। यहां दीपक कुमार पांडेय ने श्री स्वामी जी महाराज का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस दौरान यज्ञ समिति के उपाध्यक्ष अमित कुमार शुक्ल, सचिव अनीश कुमार शुक्ल, प्रदीप शुक्ल, उमेश शुक्ल, धर्मेंद्र चौबे, नवनीत शुक्ल, आचार्य नरसिंह नारायण शुक्ल, आदि ने एसपी को शॉल ओढ़ा व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर एसपी दीपक कुमार पाण्डेय ने कहा कि यज्ञ में जितना अधिक सहयोग हो सकेगा मैं करूंगा। सुरक्षा का पुख्ता व्यवस्था किया जाएगा। एसपी ने कहा कि श्री स्वामी जी का इस क्षेत्र में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ होना गढ़वा जिला वासियों के लिए बहुत बड़ा धार्मिक उपलब्धि है। मौके पर एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी, थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह, प्रशांत चौबे, दीपक शुक्ल,धर्मेंद्र चौबे नीलू सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तगण उपस्थित थे।