गढ़वा: स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने सार्वजनिक व निजी प्रतिष्ठानों, संस्थानों के संचालकों के साथ की बैठक, मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील

ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: आगामी विधान सभा आम चुनाव, 2024 के मद्देनजर स्वीप कोषांग गढ़वा द्वारा मतदाता -सह- EVM-VVPAT जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन स्वीप के नोडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में सम्पन्न की गई। जिसमें पेंशनर कल्याण समाज के अध्यक्ष, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष, गढ़वा जिला में अवस्थित विभीन्न मॉल, रेस्टोरेंट, होटेल, डिपार्टमेंटल स्टोर एवं विभीन्न प्रतिष्ठानों के संचालकों की उपस्थिति रही।

उक्त बैठक में नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग प्रमेश कुशवाहा द्वारा सभी दुकानदारों के संचालकों, संस्थान, प्रतिष्ठान आदि के साथ बैठक कर शत-प्रतिशत मतदान कराने की अपील की गई। जिले भर से आए प्रतिष्ठानों, संस्थानों, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष, पेंशनर कल्याण समाज के अध्यक्ष, डिपार्टमेंटल स्टोर, मॉल आदि के नियोजकों/संचालकों के साथ बैठक कर अपने प्रतिष्ठान और संस्थानों में कार्य कर रहे कर्मियों को 13 नवम्बर 2024 को मतदान दिवस के दिन पेड लीव देते हुए मतदान प्रक्रिया में भाग लेकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने की बात कही गई।

नोडल पदाधिकारी ने कहा कि शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत का दर ग्रामीण इलाकों की तुलना में काफी कम देखा गया है। इसका एक मुख्य कारण हो सकता है कि संस्थानों अथवा प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मी अपने कार्य दिवस के दिन मतदान प्रक्रिया में भाग नहीं लेते हों। निर्वाचन आयोग द्वारा पत्र निर्गत कर निर्देशित किया गया है कि मतदान दिवस के दिन कार्यरत कर्मियों को पेड लीव दिया जाए ताकि वे मतदान प्रक्रिया में भाग ले सकें तथा लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सकें।

उपस्थित सभी को अपने कर्मियों को मतदान दिवस के दिन पेड लीव देते हुए मतदान प्रक्रिया में भाग लिए जाने की बात कही गई। सभी के बीच मतदाता शपथ का प्रतिज्ञान दिलाने हेतु मतदाता शपथ पत्र एवं व्यापक प्रचार प्रसार हेतु पोस्टर बैनर का वितरण किया गया। अपने -अपने संस्थान/प्रतिष्ठान स्तर पर स्वीप नोडल नामित करने की बात कही गई। जिन संस्थानों/प्रतिष्ठानों में 10 या 10 से अधिक एंप्लॉई कार्यरत हैं वहां वोटर अवेयरनेस फॉर्म (विएएफ) का गठन किए जाने की भी बात कही गई। उन्होंने कहा कि स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधियों यथा- स्लोगन, सेल्फी प्वाइंट आदि द्वारा मतदान के प्रति व्यापक प्रचार प्रसार एवं जनजागरूकता फैलाने से मतदाता जागरूकता में वृद्धि आएगी तथा वोटिंग परसेंटेज में भी वृद्धि होगी। मतदाता जागरूकता के लिए सोशल मीडिया का व्यापक रूप से उपयोग किए जाने की बात कही गई। इस क्रम में स्वीप सेल गढ़वा के व्हाट्सएप ग्रुप से उपस्थित सभी लोगों द्वारा जुड़ते हुए विभिन्न आयोजित कार्यक्रमों/गतिविधियों का फोटो, वीडियो भेजने की बात कही गई।

साथ ही विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब आदि में स्वीप के तहत किये गये गतिविधियों को साझा करने की भी बात कही गई ताकि मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके एवं आमजनों में मतदान की महत्ता की व्यापक जागरूकता बढ़ सके। ईवीएम एवं वीवीपीएटी के बारे में भी विस्तार से बताया गया। साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित विभिन्न सहायक एप्स के बारे में भी बात की गई। सी-विजिल एप्प, वोटर हेल्पलाइन एप्प, सक्षम एप्प आदि के बारे में बताते हुए ज्यादा से ज्यादा इसका प्रचार प्रसार करने की अपील की गई। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि लोगों में इस बात की जागरूकता फैलायें कि किसी भी जाति, धर्म, समुदाय, वर्ग से प्रभावित हुए बिना लोकतंत्र के इस महापर्व में नैतिक मतदान कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।

इस कार्यक्रम में उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य रूप से प्रभारी पदाधिकारी स्वीप कोषांग विमलेश शुक्ला, नीलम कुमारी, परियोजना अर्थशास्त्री क्षमा प्रिया, परियोजना पदाधिकारी सिया जानकी, सहायक परियोजना पदाधिकारी विकास कुमार वर्मा, पेंशनर कल्याण समाज, गढ़वा के अध्यक्ष के०के० यादव, एलडीसी नेहा नूतन लकड़ा समेत अन्य संबंधितों ने भाग लिया।

Vishwajeet

कैंपस ने अपने सालाना रीटेलर मीट 2025 में प्रदर्शित किया बोल्ड नया स्नीकर पोर्टफोलियो, वुमेन्स लाईन का किया विस्तार

Ranchi: भारत के अग्रणी स्पोर्ट्स एवं एथलेज़र ब्राण्ड्स में से एक कैंपस एक्टिववियर लिमिटेड ने…

11 minutes

डिंपल यादव पर कमेंट करने वाले मौलाना साजिद रशीदी की TV स्टूडियो में पिटाई, VIDEO

नोएडा: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के पहनावे पर…

22 minutes

रांची डीसी की कार्रवाई: आदेश का पालन न करने पर मांडर और कांके अंचल के कर्मचारियों को शो-कॉज

रांची: डीसी मंजूनाथ भजंत्री के आदेश को नहीं मानने वाले अधिकारी और पदाधिकारियों पर कार्रवाई…

56 minutes

रांची: स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर डीसी ने की बैठक, संबंधित पदाधिकारियों को दिए निर्देश

रांची: मोरहाबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर मंगलवार (29 जुलाई 2025)…

1 hour

लातेहारः 5 हजार रुपए घूस लेते रोजगार सेवक को एसीबी ने रंगेहाथ दबोचा

लातेहार: एसीबी पलामू की टीम ने लातेहार जिले में बड़ी कारवाई की है। एसीबी ने…

2 hours

सरायकेला में कल्याण विभाग के क्लर्क ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

सरायकेला: जिला कल्याण विभाग में कार्यरत क्लर्क प्रेम चौधरी ने सोमवार देर रात अपने सरकारी…

3 hours