---Advertisement---

सिसई: निजी विद्यालय के प्रचार वाहन की चपेट में आने से 6 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

On: March 18, 2025 2:54 PM
---Advertisement---

मदन साहु

सिसई (गुमला): सिसई प्रखण्ड क्षेत्र के भदौली पंचायत  अन्तर्गत ग्राम सकरौली निवासी बुद्धदेव उरांव के छः वर्षीय पुत्र नवीन उरांव जो उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय उरांव टोली सकरौली में कक्षा एक में पढ़ता था। विद्यालय के समीप ही एक निजी विद्यालय प्रयाण पब्लिक स्कूल के प्रचार वाहन की चपेट में आ गया। बताया गया कि बच्चा विद्यालय का प्रचार पम्पलेट चुनने के दौरान वाहन के नीचे आ गया। जिससे घटना स्थल पर ही उस मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। जिससे बच्चे के मुंह से ऊपर तक का हिस्सा बुरी तरह से चकनाचूर हो गया।

यह घटना दोपहर लगभग डेढ़ बजे से दो बजे की बताई गई है। घटना के बाद प्रचार वाहन का चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस प्रशासन वाहन का पता लगाने में जुट गई है।

परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से बच्चे को रेफरल अस्पताल सिसई लेकर आए। वहां से बच्चे के मृत शरीर को पोस्टमार्टम कराने के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया गया है। इस घटना के बाद पूरा सकरौली गांव में मातम छा गया है। बच्चे की मां और परिवारजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। शिक्षकों का कहना है कि विद्यालय में कक्षा एक से कक्षा पांच तक की पढ़ाई होती है, वर्तमान में विद्यालय में परीक्षा चल रहा है। बच्चे परीक्षा लिखकर अपने घर जा रहे थे। जबकि ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय में तीन बजे छुट्टी होती है तो बच्चे डेढ़ से दो बजे के बीच घर कैसे जा रहे थे। और बच्चों का बैग वगैरह तो विद्यालय में ही था। ये साफ साफ शिक्षकों की घोर लापरवाही को दर्शाता है, विद्यालय में चार शिक्षक शिक्षिका हैं, विद्यालय को चारों ओर ऊंची दीवार से घेर दिया गया है बाउंड्री में गेट लगा हुआ है, फिर भी बच्चे बाहर कैसे निकल जाते हैं। इससे यही पता चलता है कि शिक्षक शिक्षिकाएं बच्चों के ऊपर ध्यान नहीं देते है इस कारण इतना बड़ा घटना घट गया। और एक मासूम विद्यार्थी की जान चली गई।

ग्रामीणों का ये भी कहना है कि इस विद्यालय में शिक्षक नशापान करके आते हैं। जिससे बच्चों को ढंग से नहीं पढ़ाते हैं। और बच्चों के ऊपर कोई निगरानी भी नहीं रखते हैं। ग्रामीणों की बातों ने शिक्षा विभाग के ऊपर कई सवाल खड़े कर हैं। अब देखना है कि शिक्षा विभाग और प्रशासन मृतक परिवार को न्याय दिलाने में कामयाब होती है या नहीं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now