एजेंसी: भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और राजस्थान बेस्ट सीएम पद के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करने की पहल तेजी से शुरू कर दी है। जल्द ही नए मुख्यमंत्रियों का ऐलान किया जा सकता है। इसके लिए तीनों राज्यों में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है। ये पर्यवेक्षक जल्द ही पार्टी के विधायक कल की बैठक आयोजित करेंगे और विधायकों की राय जानेंगे उसके बाद पार्टी हाईकमान तक मुख्यमंत्री के संदर्भ में विधायकों के मंतव्य पहुंचा देंगे मुख्यमंत्रियों के नामों का ऐलान करेगी। प्रत्येक राज्य के लिए तीन-तीन पर्यवेक्षक बनाए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पार्टी में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए पर्यवेक्षकों का नाम का ऐलान कर दिया है।