---Advertisement---

वाणिज्य कर विभाग के पास खड़ी सवारी टेंपो 5 मिनट में दिनदहाड़े चोरी

On: January 18, 2025 8:18 AM
---Advertisement---

बिष्टुपुर थाने में शिकायत,चार दिन बाद भी चोरी का सुराग नहीं

जमशेदपुर:बिस्टुपुर थाना अंतर्गत वाणिज्य कर विभाग के कार्यालय के समीप से मंगलवार के दिन प्रातः 9:30 बजे दिनदहाड़े मानगो कृष्णा नगर के रहने वाले सुरेंद्र गिरी की सवारी टेंपो चोरी हो गई ।

तीन दिन बीत जाने के बाद पुलिसिया कार्रवाई नहीं हो पाने के बाद सुरेंद्र गिरी ने भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह को मामले की जानकारी दिया जानकारी मिलते ही विकास सिंह सुरेंद्र गिरी की आवास में जाकर मामले की जानकारी लिया सुरेंद्र गिरी ने बताया की प्रतिदिन वह सुबह सवारी लेकर साकची जाया करते थे। उनके मोहल्ले में पानी की घोर किल्लत है इसलिए सवारी छोड़ने के बाद अपने गाड़ी में रखे गैलन में पानी भरने वाणिज्य कर विभाग के कार्यालय में जाया करते थे। पानी भरने में महज उन्हें पांच मिनट ही लगता था। मंगलवार के दिन प्रातः 9:30 बजे वह सवारी उतार कर वाणिज्य कर विभाग के अंदर गैलन में पानी भरने गए मात्र पांच मिनट के बाद जब पानी लेकर मुख्य सड़क पर आए तो देखा उनका टेंपो मौके में नहीं है। अगल-बगल पूछताछ करने में कुछ भी पता नहीं चला। उसके बाद वें बिष्टुपुर थाना जाकर टेंपो चोरी की मामले की लिखित शिकायत किया। तीन दिन बीत जाने के बाद भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से सुरेंद्र गिरी को टेंपो नहीं मिलने का भय हो गया है।

मौके पर पहुंचे विकास सिंह ने कहा जिला मुख्यालय के महज पचास मीटर दूरी पर दिन दहाड़े टेंपो चोरी होना अपराधी के बड़े हुए मनोबल को दर्शाता है विकास सिंह ने जिला प्रशासन से प्रशासन के द्वारा लगाए गए कमरे को खंगाल कर टेंपो चालक की चोरी हुई टेंपो को बरामद करने की बात कही ।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

‘फिदायीनों की तादाद बताई तो हलचल मच जाएगी’, जैश सरगना मसूद अजहर का ऑडियो सामने आया; फिर उगला जहर

भाजपा नव नियुक्त जिला अध्यक्षों का प्रदेश कार्यालय में स्वागत समारोह आयोजित,आवश्यक दिशा निर्देश

तेनुघाट में बुद्धिजीवी विचार मंच का नववर्ष मिलन समारोह, मंत्री योगेंद्र प्रसाद तथा AISMJWA के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया हुए शामिल

गायत्री परिवार के तत्वाधान में डीएसएम स्कूल पर एक्सीलेंस काशीडीह में रक्तदान शिविर,205 यूनिट रक्त संग्रह

इंफोसिस साइंस फाउंडेशन ने उत्कृष्ट शोधकर्ताओं को इंफोसिस प्राइज़ 2025 से किया सम्मानित

सेवा ही लक्ष्य संस्था ने जुगसलाई गौरी शंकर रोड ईदगाह मैदान में 100 जरूरतमंद लोगों के बीच बांटा राशन कार्ड