---Advertisement---

चतरा: झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

On: April 15, 2025 3:50 PM
---Advertisement---

चतरा: जिले में एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत हो गई। यह घटना वशिष्ठनगर जोरी थाना क्षेत्र की है, जहां पोस्तिया गांव निवासी सुरेंद्र यादव को झोलाछाप चिकित्सक लालू यादव ने इंजेक्शन लगाया था। इंजेक्शन देने के कुछ देर बाद ही मरीज की मौत हो गई।

परिजनों के अनुसार, इंजेक्शन लगते ही सुरेंद्र की हालत बिगड़ने लगी। उन्हें तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई। मौत के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव के साथ चतरा-गया मुख्य मार्ग (एनएच-22) को जाम कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम से मुक्ति दिलाई और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर हटाया।

परिजनों की मांग है कि झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार किया जाए और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए। इस घटना के बाद से आरोपी लालू यादव गांव से फरार है। पुलिस ने परिवार वालो को यह भरोसा दिलाया है कि इस घटना में शामिल आरोपी डॉक्टर को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now