---Advertisement---

होटल में ठहरे लोगों ने मारपीट के बाद तीन कमरों में लगाई आग, होटल को भारी नुकसान

On: October 14, 2023 12:04 PM
---Advertisement---

रांची: होटल में ठहरे लोगों ने मारपीट के बाद तीन कमरों में आग लगा दी है ꫰ यह घटना अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू दीनदयाल चौक पर स्थित होटल मौर्या की है ꫰ जहां तीन कमरों में ठहरे ग्राहकों ने पहले जमकर हंगामा किया ꫰ इसके बाद तीनों कमरों में आग लगा दी ꫰ इस घटना में होटल के 15.50 लाख के सामान जलकर खाक हो गये ꫰ इस मामले में होटल के संचालक पप्पू कुमार यादव ने नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है ꫰ इन नौ लोगों में डुमरी निवासी पिंटू कुमार, जहानाबाद निवासी नेहा देवी, रांची निवासी हर्ष साह, विशाखा कुमारी, अनिवाश कुमार मिश्रा, मनीषा कुमारी, विकास कुमार, नितिन कुमार और बॉबी कुमार शामिल हैं ꫰

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, 11 अक्टूबर को होटल के तीन कमरे 405, 408, 409 में कुछ लोग ठहरे थे ꫰ इनसे कुछ लोग मिलने आये थे ꫰ कुछ देर बाद ही दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी ꫰ हल्ला सुन होटल के कर्मी वहां गये और उन्हें समझाने की कोशिश की ꫰ लेकिन वो नहीं माने ꫰ पहले सभी ने कमरे में तोड़ फोड़ की ꫰ इसके बाद तीनों कमरे में आग लगा दी ꫰ इस घटना में तीनों कमरे में रखा सारा फर्नीचर व सामान जल गया ꫰ घटना के बाद सभी लोग होटल से फरार हो गये ꫰

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now