ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज़

रांची:- अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत झारखंड के 18 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास एवं नवीनीकरण होगा। पीएम नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को इस योजना का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे। इन सभी स्टेशनों का पुनर्विकास 578.95 करोड़ रुपये की लागत से किया जायेगा। इन स्टेशनों में टाटानगर, चक्रधरपुर, गम्हरिया, सिनी, चाईबासा, डांगोपोसी, बड़ाजामदा, बालसिरिंग, बानो, गंगाघाट, रामगढ़ कैंट, गोविंदपुर रोड, ओरगा, मुरी, सिल्ली, लोहरदगा, टाटीसिलवे और नामकुम स्टेशन शामिल हैं। इसके अलावा राज्य में 44 रोड ओवरब्रिज एवं अंडरपास भी बनाये जायेंगे। इनका निर्माण 546.01 करोड़ रुपये की लागत से होगा। योजना के तहत स्टेशनों के पुराने प्रतीक्षालय, बुकिंग कार्यालय, लाउंज, कैफेटेरिया एवं शौचालय का जीर्णोद्धार किया जायेगा। इसके अलावा प्लेटफॉर्म में सुधार और स्टेशन एवं स्टेशन के बाहर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था, वाहन पार्किंग, सीसीटीवी कैमरे, स्टेशन भवन में सौर पैनलों की स्थापना की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *