---Advertisement---

जनता त्रस्त है और विधायक मस्त : गिरिनाथ सिंह

On: October 8, 2024 12:58 PM
---Advertisement---

गढ़वा: परिवर्तन सह जनसंपर्क यात्रा के आज मेराल प्रखंड के बाना एवं गढ़वा के ग्राम अंचला में कार्यकर्ता मिलन सह अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। अपने सम्बोधन में पूर्व मंत्री ने कहा कि विधानसभा में भ्रष्टाचार चरम पर है। आज कोई भी काम करने के लिए कमीशन देना पड़ता है। चाहे आवास हो, कुंआ हो या कोई और भी सरकारी योजना सभी में घूस देना पड़ रहा है। जनता त्रस्त है और विधायक मस्त हैं।

पूर्व के विधायक ने सह वर्तमान के विधायक ने पिछले 15 सालों में विधानसभा को खोखला बना दिया। पूर्व के विधायक ने अपने कार्यकाल में अलकतरा चुराने का काम किया और झूठा चेक स्लीप बाँटने का काम किया साथ ही साथ वर्तमान के विधायक तो उनसे भी एक कदम आगे निकले एक ही रोड़ को बार बार बनवाने का काम कर रहे और कमिशन लिया जा रहा है। झूठा विकास का झूठा ढिंढोरा पीटते घूम रहे हैं।

अंत में पूर्व मंत्री ने कहा की आप सभी नौजवान साथियों को स्वागत है। आपका ताकत ही हमारा ताकत हैं। साथ ही पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह ने रंका प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालो में जाकर माता रानी का आशीर्वाद लिया एवं अपने विधानसभा क्षेत्र को इन भ्रष्टाचारियों से मुक्त कराने का भी संकल्प लिया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से दुःखन चौधरी मेराल दक्षिणी अध्यक्ष,हाजी मयुनुदीन अंसारी, सत्यनारायण यादव जिला परिषद उपाध्यक्ष, शाहिद आलम, मौलाना संजर, सलमाउद्दीन अंसारी सहित सैकड़ो में ग्रामीण उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now