---Advertisement---

कुरान जलाने वाले सलवान मोमिका की स्वीडन में गोली मारकर हत्या, हमले के वक्त टिकटाॅक पर लाइव था

On: January 30, 2025 5:50 PM
---Advertisement---

स्टाॅकहोम: स्वीडन में कुरान जलाने वाले 38 साल के इराकी नागरिक सलवान मोमिका की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मोमिका को बुधवार रात स्टॉकहोम के पास सोडेट्टेली क्षेत्र में गोली मारी गई। पुलिस जब उनके पास पहुंची तब वह गंभीर रूप से घायल थे। हत्या के समय सलवान बालकनी में खड़ा था और टिकटॉक पर लाइव स्ट्रीमिंग कर रहा था।

कुरान जलाने को लेकर मोमिका को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी। सलवान ने 28 जून 2023 को ईद के दिन स्टॉकहोम की सबसे बड़ी मस्जिद के सामने कुरान जलाया था। इस वजह से दुनियाभर में स्वीडन के खिलाफ प्रदर्शन हुए थे। सलवान ने बाद में भी कई बार कुरान जलाया। उस पर कुरान के पन्नों पर सुअर का मांस लपेटने, कुरान को पैरों से कुचलने जैसे आरोप भी थे। सलवान के हत्यारों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और हत्यारों की जांच में जुट गई है।

स्वीडिश अधिकारियों ने मोमिका के खिलाफ जातीय समुदायों को भड़काने के आरोप में जांच शुरू की थी और अदालत में मुकदमा चल रहा था। 31 जनवरी को इसे लेकर फैसला सुनाया जाना था। आज स्टॉकहोम की जिला कोर्ट में दोनों को पेश होना था। कोर्ट में जज गोरान लुंडाहल ने उसकी मौत की पुष्टि की। कोर्ट ने सलवान की हत्या के बाद अब फैसला 3 फरवरी तक के लिए टाल दिया है। अदालत ने कहा कि सलवान मोमिका की मौत हो गई है, इसलिए फैसला सुनाने के लिए अब ज्यादा समय की जरूरत है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now