जमशेदपुर:बड़ी चोरियों को अंजाम देने वाले रैकेट का भंडाफोड़,आधा दर्जन अंतर्राज्यीय चोर पुलिस के हत्थे चढ़े

ख़बर को शेयर करें।

देसी कट्टा,गोली, चोरी करने के औजार और 100 ग्राम आभूषण जप्त

जमशेदपुर: वरीय पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के बाद गोविंदपुर पुलिस को अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ करने में बड़ी सफलता मिलने की खबर है। यह गिरोह फिर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था लेकिन पुलिस की सक्रियता से दबोचा गया। पुलिस उनसे पूछताछ कर पूरे गिरोह के सदस्यों के खिलाफ छापामारी अभियान में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध युवक घोड़ाबांधा हॉस्पिटल के पास एकत्रित हुए हैं और उनके पास लोहे के औजार हैं। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सिटी डीएसपी के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। पुलिस टीम ने मौके से छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे पूछताछ के बाद उनके पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा गोली, तीन लोहे के पिन बारी, एक सलाई रेंच, एक पेचकस, एक टॉर्च और लगभग 99 ग्राम वजनी सोने के आभूषण बरामद किए गए।

पूछताछ में आरोपियों ने शहर में फ्लैटों के ताले तोड़कर चोरी की घटनाओं में शामिल होने की बात कबूल की।

गिरफ्तार युवकों में ओडिशा के पुरी जिले के बासेली साही थाना क्षेत्र के तारा सिंह चौहान (22) और राहुल चौहान (19), मध्यप्रदेश के कटनी जिले के सहडोल के अजय चौहान (20) और आशीष चौहान (19), कटनी के ही बाबु गोंदिया (19) और महाराष्ट्र के औरंगाबाद के संदीप सोलंकी (19) शामिल हैं।चोरी के गहने बेचने वाला आभूषण दुकानदार भी गिरफ्तार पुलिस ने गिरोह से संबंधित आभूषण दुकानदार को भी गिरफ्तार किया। आरोपी अजय कुमार बर्मन, जो जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र स्थित गुरुद्वारा रोड पर आभूषण की दुकान चलाता था, को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से भी लगभग 99 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं।जांच और फरार आरोपियों की तलाश जारी पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरोह से जुड़े अन्य फरार सदस्यों की तलाश की जा रही है, ताकि इस आपराधिक नेटवर्क को पूरी तरह से ध्वस्त किया जा सके।

Kumar Trikal

सरायकेला में कल्याण विभाग के क्लर्क ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

सरायकेला: जिला कल्याण विभाग में कार्यरत क्लर्क प्रेम चौधरी ने सोमवार देर रात अपने सरकारी…

7 minutes

झारखंड में 108 एंबुलेंस ठप! ई-रिक्शा में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, मरीजों को हो रही भारी परेशानी

झारखंड वार्ता रांची/डेस्क । झारखंड राज्य में 108 एंबुलेंस सेवा से जुड़े चालकों और सहचालकों…

41 minutes

अमेरिकी महावाणिज्य दूत ने राज्यपाल से की मुलाकात, झारखंड की विशेषताओं से हुईं परिचित

रांची: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से आज अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास, कोलकाता की महावाणिज्य दूत कैथी…

56 minutes

नींव खुदाई के दौरान मिला ‘शिवलिंग’, मुस्लिम परिवार ने मंदिर के लिए दान कर दी जमीन

चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली में एक मुस्लिम परिवार ने हिंदू मुस्लिम भाईचारे की मिसाल…

1 hour

सिंगरौली कोलफील्ड्स में मिला रेयर अर्थ एलीमेंट्स का भंडार, सरकार ने संसद में दी जानकारी

सिंगरौली: भारत को रेयर अर्थ एलिमेंट्स के क्षेत्र में बड़ी सफलता मिली है। कोयला और…

3 hours