सिल्ली:- झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने शनिवार को इंटरमीडिएट की साइंस एवं कॉमर्स परीक्षा का परिणाम जारी किया जिसमें एस एस +2 विद्यालय सिल्ली के विद्यार्थियों का परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस बार विद्यालय की ओर से इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 57 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था जिसमें 50 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, पांच विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी और दो विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। विद्यालय के साइंस स्ट्रीम में सोहन विश्वकर्मा 418 अंक लाकर 83.6 प्रतिशत, सुबोध 417 अंक के साथ 83.4 प्रतिशत, दयानंद 416 अंक लाकर 83.2 प्रतिशत,मनोज रजक 409 अंक लाकर 81.2 प्रतिशत एवं नेहा महतो 388 अंक लाकर 77.6 प्रतिशत इसी प्रकार कॉमर्स स्ट्रीम में शुभम मुखर्जी 420 अंक लाकर 84 प्रतिशत,शिवम मुखर्जी 412 अंक लाकर 82.4 प्रतिशत एवं सागर रवानी 410 अंक लाकर 82 प्रतिशत प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य पवन कुमार पांडे ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि यह परिणाम विद्यार्थियों की असीम मेहनत और शिक्षकों शिक्षिकाओं के द्वारा विद्यालय में अध्ययन का माहौल तैयार करना एवं उनकी कर्मठता से ही संभव हो पाया। पूरे विद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों की उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं दी साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।