एमके इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मना स्कूल का दूसरा वार्षिकोत्सव, रंगारंग प्रस्तुति से बच्चों ने लोगों का मन मोहा

ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– श्री बंशीधर नगर शहर के जंगीपुर स्टेशन रोड स्थित एमके इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को विद्यालय का दूसरा वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। वार्षिक उत्सव में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत कर वहां उपस्थित लोगों का मंत्रमुग्ध कर दिया। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री बंशीधर नगर अनुमंडल न्यायालय के सीनियर जज मनोज कुमार त्रिपाठी, वाराणसी बीएचयू विश्वविद्यालय के प्रो० डॉ बी एन राय, विशिष्ट अतिथि सिविल जज रवि चौधरी, एसडीजएम बंकिम चंद्र चटर्जी, जज इंचार्ज अमित खन्ना, डॉ मनीष सिंह एवं आलोक प्रियदर्शी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात कक्षा नवम के विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के चेयरमैन डॉ अभिमन्यु सिंह सोनू ने अतिथियों को बुके एवं मोमेंटो देकर शानदार तरीके से स्वागत किया। इस दौरान अतिथियों ने प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत भी किया।

बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देनी चाहिए : त्रिपाठी

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मनोज त्रिपाठी ने कहा कि बच्चों को अच्छा नागरिक बनने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थाओं का अहम योगदान होता है। शिक्षकों को बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देनी चाहिए। उन्होंने एमके इंटरनेशनल स्कूल की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुझको लगता है कि इन सब गुना में यही स्कूल सबसे अव्वल दर्जे का है। जिस तरह स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। बच्चों का मेहनत देखकर ऐसा लगता है की शिक्षक और छात्र काफी मेहनत करते है। उन्होंने सभी का उत्साहवर्धन भी किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया।

अच्छी शिक्षा एवं संस्कार इस जीवन को एक नया रूप देते हैं : बी एन राय

बीएचयू विश्वविद्यालय के प्रो० डॉ बी एन राय ने कहा की शिक्षा के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के कौशल विकास के लिए इस तरह की सांस्कृतिक गतिविधियां समय-समय पर होते रहना चाहिए। छात्रों को अपने जीवन में ऊंचे लक्ष्य निर्धारित जरूर करना चाहिए और उसे लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रबंधन जहां विद्यालय की स्थापना कर विद्यालय को मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित करता है। वही विद्यालय में पढ़ने आने वाले बच्चों को शिक्षक शिक्षा देकर गढ़ने का काम करता है। उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार इस जीवन को एक नया रूप देते हैं हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारी बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए।उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्गदर्शन की आवश्यकता है। इस तरह के कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारने आसान होता है।

कार्यक्रम की शुरुआत होने के बाद रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को बहुत ही यादगार बना दिया। छात्र-छात्राओं ने एकल नृत्य और सामूहिक नृत्य करके दर्शकों का मन लुभाया और उपस्थित लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। कई छात्र-छात्राओं ने ड्रामा,नाटक प्रस्तुत करके समाज के लोगों को जागरूक किया। हिंदू मुस्लिम एकता, देश भक्तों की वीरता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे संदेश संगीत और नाटक के माध्यम से छात्र-छात्राओं छोटे-छोटे बच्चों ने दिया। वही पुलवामा हमले में शहीद जवानों को याद करते हुए बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत की तो एक अलग ही उत्साह नजर आया।

कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी

वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के संस्थापक मुनेश्वर सिंह गुरुजी,डायरेक्टर मनीष कुमार सिंह, डिप्टी डायरेक्टर जर्नलिस्ट प्रीति सिंह, प्रिंसिपल डॉ राय रॉस,कोऑर्डिनेटर कृषाणु परुवा, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर अमृता सिंह, राजेश कुमार द्विवेदी, विजय कुमार गुप्ता,कुमारी कंचन गुप्ता, मंगल पाल, रेणुका सिंह, सुनील कुमार, सौरव यादव, जितेंद्र प्रताप यादव, हरेंद्र कुमार यादव, खुशबू प्रजापति, खुशबू कुमारी, पप्पू पटेल, पूनम शर्मा,प्रीति कुमारी काजल तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Video thumbnail
गढ़वा अतिक्रमण विवाद: विधायक सतेंद्रनाथ तिवारी ने प्रशासन पर दमन और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए #garhwa
06:39
Video thumbnail
हर हर महादेव संघ ने ठंड से ठिठुरते लोगों की ली सुधि, खुशी से लोगों ने लगाया भोलेनाथ का जयकारा
01:30
Video thumbnail
उर्सुलाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल मुरी में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया
01:57
Video thumbnail
एमके इंटरनेशनल स्कूल का तृतीय वार्षिक खेल महोत्सव संपन्न: प्रतिभाओं को मिला सम्मान और प्रोत्साहन
06:44
Video thumbnail
रिटायर्ड ट्यूब कमी से साइबर ठगोंं ने 50000 ऐसे उड़ाए लेकिन बाकी पैसे उन्होंने ऐसे बचाए!
02:30
Video thumbnail
रांची : देवेंद्र नाथ महतो का आह्वान, जेपीएससी अध्यक्ष नियुक्ति के लिए कल ट्विटर अभियान
03:31
Video thumbnail
श्री बंशीधर नगर: अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर एक्शन जारी, वसूला जुर्माना, बोले..!
03:00
Video thumbnail
मेरठ :कथा वाचक प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा में मची भगदड़, कई घायल
01:08
Video thumbnail
गढ़वा पहुंची भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने स्टेज पर लगाए ठुमके,कलाकारों को ऐसा क्यों बोली सुनिए..?
28:42
Video thumbnail
श्री बंशीधर नगर : अतिक्रमण पर प्रशासन का प्रहार: बुलडोजर से हटाए गए अवैध निर्माण
05:14
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles