रांची : तिलता चौक, रिंग रोड के पास अंकित ट्रेडर्स नव निर्मित फर्म प्रतिष्ठान का समारोह पूर्वक उद्घाटन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में संजय सेठ रक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार ने फीता काट कर किया। यह फर्म रांची जिले का एक उत्कृष्ट प्रतिष्ठान होगा जहाँ से एक ही छत के नीचे सभी तरह के लौह एवं इस्पात का सभी समाधान ग्राहकों को मिलेगा ।
उद्घाटन समारोह में संजय सेठ ने बताया कि रांची झारखण्ड का एक ऐसा जिला है जो कि इंफ्रास्ट्रक्चर विस्तारीकरण के मामले में अग्रणी स्थान रखता है जहाँ काफी तेजी के साथ बहुमंजिला इमारतों एवं अन्य कई विकास के काम काफी तेजी के साथ चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहाँ के अधिकतर ठेकेदार से लेकर आम ग्राहकों को इससे लाभ मिलेगा । अंकित ट्रेडर्स के उद्घाटन पर उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यह अपने भव्य प्रतिष्ठान के माध्यम से लौह और इस्पात समाधान में अपनी एक नई पहचान बना सकेंगे। इस मौके पर बोलते हुए संचालक राकेश कुमार साहू और अंकित धनराज ने कहा कि 30 वर्षों से हमारी विरासत में यह व्यापार है और बताया कि हमारा पहला ब्रांच पिस्का मोड शिव मंदिर चौक के सामने है । उद्घाटन समारोह में राकेश कुमार साहू ने भी अपने बात साझा करते हुए कहा कि यह प्रतिष्ठान दुसरा भव्य प्रतिष्ठान है जिसे वर्तमान समय का आधुनिक आउटलेट कहा जा सकता है, जहाँ बड़े मात्रा मे लौह और इस्पात का समान उपलब्ध है और मुझे आशा है कि यह प्रतिष्ठान निश्चित रुप से रांची में एक नई ऊंचाई प्राप्त करने में पूरी तरह से सक्षम होगा।
इस उद्घाटन समारोह में राकेश कुमार साहू और अंकित धनराज समेत कई विशिष्ट लोग उपस्थित थे।
रांची की प्रसिद्ध अंकित ट्रेडर्स की दूसरी ब्रांच खुली

By Isha Shree
On: September 28, 2025 9:59 PM

---Advertisement---
30 वर्षों से यह व्यापार है,अंकित ट्रेडर्स की दूसरी ब्रांच खुली,आधुनिक आउटलेट कहा जा सकता है,इस उद्घाटन समारोह में राकेश कुमार साहू और अंकित धनराज उपस्थित,एक ही छत के नीचे लौह एवं इस्पात का सभी समाधान ग्राहकों को मिलेगा,तिलता चौक,निर्मित फर्म प्रतिष्ठान का समारोह पूर्वक उद्घाटन,मुख्य अतिथि के रुप में संजय सेठ रक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार ने फीता काट कर किया,रिंग रोड के पास