गढ़वा जिला फुटबाल संघ के द्वारा स्थानीय रामा साहू उच्च विद्यालय के मैदान में रविवार को खेले गए सेमीफाइनल के मैच में अंतिम समय तक बोकारो एवं गोड्डा के टीम 1-1 गोल से बराबर थी। मौसम खराब होने से मैदान में अंधेरा होने के कारण मैच को बीच मे ही खत्म कर दिया गया।बाकी समय का मैच सोमवार को सुबह 7:00 बजे से इसी मैदान में खेला जाएगा।
एक अन्य सेमीफाइनल का मैच सोमवार को ही अटौला के मैदान में गिरिडीह एवं जमशेदपुर के बीच आयोजित किया जाएगा। इससे पहले आज के मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेल से व्यक्ति का शरीर एवं मन दोनों स्वस्थ रहता है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को कोई न कोई खेल खेलना चाहिए। गढवा में पहली बार इस तरह का आयोजन काफी सराहनीय है। इससे यहाँ के खिलाड़ियों को यह प्रेरणा मिलेगी। इस अवसर पर आयोजन समिति के सचिव आलोक मिश्रा, संरक्षक सह बिजली विभाग प्रतिनिधि नसीम अख्तर, खेल प्रतिनिधि ओमप्रकाश गुप्ता, क्रिकेट संघ के सचिव राघवेन्द्र नारायण सिंह, झामुमो नेता आशीष अग्रवाल, ऑफिसियल अरविंद कुमार, जेम्स बाड़ा, लक्ष्मण राम, जगगरनाथ राम, पूर्व खिलाड़ी माणिक सिंह, हाफिज तबीब आलम, राजेश पांडेय, शैलेंद्र पांडेय, पप्पू तिवारी, डीएस तिवारी आदि लोग उपस्थित थें ꫰