ख़बर को शेयर करें।

Share Market: घरेलू शेयर बाजार तीन दिन की छुट्टी के बाद मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त तेजी देखी गई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,750.37 अंक उछलकर 76,907.63 अंक पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 539.8 अंक बढ़कर 23,368.35 अंक पर कारोबार करता दिखा। इस तरह, दोनों सूचकांक 2 अप्रैल की अपनी क्लोजिंग के बाद एक बड़ी गिरावट से पार पाने में सफल रहे। इस तरह, सेंसेक्स और निफ्टी 2 अप्रैल की अपनी क्लोजिंग 76,617.44 और 23,332.35 अंक के स्तर को पार कर गया।