पलामू: जिले के मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र में गुरुवार को सनसनी फैल गई, जब टेढ़वा पुल स्थित श्मशान घाट के पास एक नवजात शिशु का कटा हुआ सिर बरामद किया गया। स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सिर को अपने कब्जे में ले लिया। नवजात का धड़ अभी तक नहीं मिल पाया है, जिसकी तलाश में पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है।
घटना स्थल पांकी रोड स्थित संत जेवियर स्कूल के पास है। जिस स्थान पर सिर पाया गया है, वहां से कुछ ही दूरी पर श्मशान घाट मौजूद है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि शिशु की उम्र लगभग तीन से चार दिन रही होगी। घटना ने पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है।
जांच के कई एंगल पर काम कर रही पुलिस
टाउन थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार ने बताया कि प्रकरण बेहद संवेदनशील है और पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। बलि की आशंका भी जताई जा रही है, लेकिन फिलहाल किसी प्रकार का ठोस सबूत सामने नहीं आया है।
पुलिस आसपास के सभी अस्पतालों और प्रसूति केंद्रों का रिकॉर्ड खंगाल रही है, ताकि पिछले कुछ दिनों में जन्मे नवजात शिशुओं का डेटा जुटाया जा सके और पता लगाया जा सके कि यह बच्चा कौन था और उसे यहां कैसे लाया गया।
उन्होंने यह भी कहा कि धड़ मिलने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिससे मौत के कारणों और सच्चाई का खुलासा होने में मदद मिलेगी। पुलिस ने आसपास के इलाके में गहन छानबीन शुरू कर दी है और ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है।
एफआईआर दर्ज होगी, जांच तेज
पुलिस का कहना है कि शव के अन्य हिस्से मिलने और प्रारंभिक तथ्यों के आधार पर FIR दर्ज की जाएगी। फिलहाल पूरे मामले को लेकर सुरक्षा और सतर्कता बढ़ा दी गई है।
यह घटना न केवल मानवता को शर्मसार करती है, बल्कि इससे जुड़े संभावित कुप्रथाओं और अपराधों पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है। पुलिस और प्रशासन जल्द सच सामने लाने में जुटे हैं।
पलामू: श्मशान के पास मिला नवजात का कटा सिर, बलि की आशंका; धड़ तलाश रही पुलिस














