संवाददाता ꫰ रामप्रवेश गुप्ता
लातेहार: महुआडांड़ प्रखंड स्थित दुर्गाबाड़ी परिसर में प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनों ने प्रखंड के दर्जनों महिलाओं के साथ सत्संग एवं ज्ञानचर्चा का आयोजन किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से आने वाले रक्षाबंधन के त्योहार पर सभी बहनों को राखी के उपहार के बदले अपने-अपने भाइयों से एक बुराई त्यागने का संकल्प लेने को प्रेरित किया। साथ ही एक अच्छाई अथवा दिव्य गुण को धारण करने का भी वचन अपने-अपने भाइयों को दिलाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से आए हुए अतिथि गण एवं बहनों के द्वारा प्रखंड की महिलाओं को अनेक ज्ञान की बातें भी बताई गई। इसके बाद बहनों के द्वारा महुआडांड़ थाना परिसर पहुंचकर अधिकारियों समेत पुलिस के जवानों को राखी बांधकर उन्हें भी एक अच्छी अथवा दिव्य गुण धारण करने का वचन लिया। इस कार्यक्रम में प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनें अमृता बहन, आशा बहन, सुनीता बहन, अनीता बहन, राधिका देवी, लातेहार अधिवक्ता भैया नवीन गुप्ता, समेत प्रखंड की महिला पुरुष उपस्थित थे।