---Advertisement---

बांग्लादेश में हालात और बिगड़े आंदोलनकारियों का जेल पर हमला, 500 कैदी फरार, कई आतंकी भी!

On: August 6, 2024 7:59 AM
---Advertisement---

बांग्लादेश: बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का तख्ता पलट के बाद सेना मोर्चा संभाल लिया है। आंदोलनकारियों से आर्मी चीफ ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उनकी बातें सुनने और मानने की बात कही है। अंतरिम सरकार बनाने की भी बात की गई है। इसके बावजूद हिंसा और तोड़फोड़ का दौर काम नहीं हो रहा है। खबर है कि आंदोलनकारी हिंदू मंदिर और हिंदुओं को टारगेट कर रहे हैं। कुछ मंदिरों को नुकसान पहुंचाया गया है हिंदुओं के दुकान मकान में लूट पाट तोड़फोड़ की गई है। हिंदू समुदाय दहशत में है। यहां तक कि आंदोलनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के घर में भी तोड़फोड़ और लूटपाट की है। यहां तक की शेख हसीना की साड़ी ब्लाउज ब्रा फर्नीचर मुर्गी बकरी सब उठा ले गए हैं। इधर दूसरी ओर ताजा खबरों के मुताबिक हालात इतने बिगड़ गए हैं कि हिंसक भीड़ ने जेल को भी नहीं छोड़ा और आग लगा दी। इस दौरान करीब 500 कैदी फरार हो गए। बताया जा रहा है कि इन कैदियों में कई आतंकी भी शामिल हैं।ऐसे में भारतीय सेना अलर्ट मोड पर है।

बांग्लादेश की मीडिया से आ रही खबरों के मुताबिक, देश में तख्तापलट होने के बाद हालात और व्यवस्था चरमरा गई है। इस बीच देश की जेल भी खाली हो रही है।हालातों पर काबू पाने के लिए बांग्लादेश में रविवार शाम 6 बजे से ही कर्फ्यू लगा दिया गया था, लेकिन सोमवार को कर्फ्यू तोड़कर उपद्रवियों ने शेख हसीना का घेराव किया था।कर्फ्यू के दौरान ही उपद्रवी डंडा लेकर शेरपुर की जेल में घुस गए और जेल से करीब 500 कैदियों को बाहर करा दिए।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हालातों पर काबू करने के लिए सरकार ने देश में रविवार शाम 6 बजे से कर्फ्यू लगा दिया था, लेकिन सोमवार को लोग कर्फ्यू तोड़ कर सड़कों पर उतर आए।कर्फ्यू के दौरान दिन में बदमाश डंडे लेकर जेल में घुस गए।नॉर्थ बांग्लादेश जिले शेरपुर की जेल से बदमाशों की मदद से करीब 500 कैदी फरार हो गए।

न सिर्फ शेरपुर बल्कि लोग दमदमा कालीगंज इलाके की जेल में भी घुस गए और जेल में आग लगा दी. शेरपुर के डिप्टी कमिश्नर अब्दुल्ला अल खैरून ने कहा, जेल पर यह हमला शाम करीब 4:30 से 5:30 बजे के बीच में हुआ. बांग्लादेश में सोमवार को ऐसा तबाही का मंजर देखने को मिला जहां गुस्साई भीड़ ने न सिर्फ जेल बल्कि पुलिस स्टेशन को भी निशाना बनाया।लोगों ने सदर पुलिस स्टेशन में करीब 1 बजे आग लगा दी। साथ ही भीड़ ने जिला परिषद, जिला इलेक्शन ऑफिस, सोनाली बैंक और कई दुकानों में तोड़-फोड़ मचाई।

शेख हसीना और भारत के रिश्ते काफी बेहतर है और वो बांग्लादेश से सीधे पड़ोसी मुल्क भारत के लिए रवाना हुई थी। वो इस समय भारत में ही है, हालांकि उम्मीद है कि वो यहां से इंग्लैंड जा सकती है।

उपद्रवी न सिर्फ शेरपुर बल्कि दमदमा कालीगंज इलाके की जेल में भी घुस गए और आग लगा दी। शेरपुर के डिप्टी कमिश्नर अब्दुल्ला अल खैरून ने बताया कि उपद्रवियों ने जेल पर हमला करीब शाम 5 बजे किए।सोमवार को गुस्साई भीड़ ने न सिर्फ जेल, बल्कि पुलिस थानों को भी निशाना बनाया। उपद्रवियों ने दोपहर 1 बजे करीब सदर पुलिस स्टेशन में आग लगा दी।इसके अलावा जिला परिषद, जिला इलेक्शन ऑफिस, सोनाली बैंक और कई दुकानों में तोड़-फोड़ की।

वहीं दूसरी ओर इस दौरान देश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को रिहा कर दिया गया है।माना ये जा रहा है कि उनकी पार्टी से जुड़े लोग बांग्लादेश में बवाल कर रहे हैं।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now