सरायकेला: राजनगर थाना क्षेत्र से सनसनीखेज खबर आ रही है। जहां एक पुत्र ने ही अपनी मां और बाप पर भुजाली से हमला कर दिया।। इस हमले में मां की मौत हो गई जबकि बाप गंभीर रूप से घायल है उसका इलाज जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में चल रहा है।घटना को अंजाम देने के बाद पुत्र फरार हो गया है।
बताया जाता है कि छोटा कांकी निवासी यादव प्रधान को उनके बड़े बेटे राजेंद्र प्रधान ने मंगलवार देर शाम संपत्ति और जमीन विवाद में भुजाली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया ,आरोपी बेटे ने मां यशोमती प्रधान पर भी भुजली से हमला किया जिससे मां की मौके पर मौत हो गई।
घटना के बाद स्थानीय लोगों से राजनगर पुलिस को सूचना मिली जिसके बाद मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर घायल वृद्ध पिता को जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए राजनगर थाना प्रभारी अमीश कुमार ने बताया है कि पुलिस को घटना की सूचना मिली पुलिस मामले की जांच कर रही है।आरोपी मां की हत्या कर मौके से फरार हो गया है, आरोपी हत्या में प्रयुक्त भुजली साथ ले गया है ,पुलिस को अनुसंधान के क्रम में पता चला है कि छोटे भाई और पिता से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, इस बीच आज विवाद बढ़ गया, जिसके बाद आरोपी हत्यारे बेटे राजेंद्र प्रधान ने इस घटना को अंजाम दिया है।फिलहाल पुलिस द्वारा आगे कार्रवाई की जा रही है, इधर इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई।