---Advertisement---

बेटे के शव को 5 टुकड़ों में काटा, फिर नहर में फेंका; गंदी हरकतों से तंग आकर मां ने उठाया खौफनाक कदम

On: February 16, 2025 9:50 AM
---Advertisement---

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में 57 वर्षीय एक महिला ने अपने बेटे के गलत व्यवहार से तंग आकर कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी और रिश्तेदारों की मदद से उसके शव को पांच टुकड़ों में काट दिया। इसके बाद शव के टुकड़ों को तीन बोरी में भरकर नकलागंडी नहर में फेंक दिया।

प्रकाशम के पुलिस अधीक्षक एआर दामोदर ने बताया कि आरोपी महिला की पहचान के. लक्ष्मी देवी के रूप में हुई है। वह अपने बेटे के. श्याम प्रसाद (35) के खराब चरित्र से बेहद परेशान थी। 13 फरवरी को उसने अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ मिलकर अपने सफाईकर्मी बेटे की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। हत्या के बाद शव के पांच टुकड़े किए गए और लाश नहर में फेंक दी। पुलिस अधीक्षक दामोदर के मुताबिक, प्रसाद अविवाहित था और अपने चरित्र को लेकर काफी बदनाम था। उसने हैदराबाद और नारासरापेटा में अपनी दो मामी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया था। प्रसाद ने बेंगलुरु, खम्मम और हैदराबाद में अपनी मौसी और अन्य रिश्तेदारों के साथ भी अभद्र व्यवहार किया था। महिला के लिए अपने बेटे का विकृत और अभद्र व्यवहार सहना मुश्किल हो गया था। इसके चलते उसने बेटे को मार डाला।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला ने कुल्हाड़ी या किसी और धारदार हथियार से मारकर बेटे की हत्या की। हत्या के बाद शव को पांच टुकड़ों में काटा गया। इन टुकड़ों को तीन बोरियों में भरकर कंबुम गांव में नकलगंडी नहर में फेंक दिया गया। इस हत्याकांड के आरोपी फरार हैं। पुलिस ने बीएनएस की धारा 103(1) और 238 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now