---Advertisement---

झारखंड में नहीं थम रही गर्मी की मार, विद्यालयों की अवकाश अवधि में फिर से किया गया विस्तार।

On: June 18, 2023 10:38 AM
---Advertisement---

रांची :- झारखंड में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग में एक बार फिर स्कूलों के अवकाश संबंधी आदेश को विस्तारित किया है.

शिक्षा सचिव के रवि कुमार की ओर से जारी नए आदेश के अनुसार राज्य में सभी कोटि के विद्यालयों में केजी से कक्षा आठवीं तक की कक्षाएं आगामी 21 जून तक बंद रहेंगे. नौवीं से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 11:00 बजे तक संचालित की जा सकेंगी. विभागीय आदेश में कहा गया है कि इस अवधि में बच्चों की पढ़ाई से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए अलग से निर्णय लिए जाएंगे. यह तीसरी बार है जब बच्चों की कक्षाएं स्थगित की गई हैं.

इससे पूर्व के आदेश में पहले 15 जून तक विद्यालय बंद किए गए. दूसरे आदेश 17 जून तक अवकाश की घोषणा की गई थी. प्रदेश के अधिकांश जिलों में तापमान लगातार 40 डिग्री से ऊपर बना हुआ है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि 15 जून तक मॉनसून आ जाएगा. इसको देखते हुए बच्चों के अवकाश में बढ़ोतरी की गई थी. मॉनसून में देरी के कारण लगातार पड़ रही गर्मी को देखते हुए अवकाश बढ़ाया जा रहा है.

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now