---Advertisement---

सहारा इंडिया के अधिकारियों पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, DGP के आदेश से मचा हड़कंप

On: April 8, 2025 9:31 AM
---Advertisement---

रांची: झारखंड में सहारा इंडिया में निवेश करने वाले निवेशकों के 40 हजार करोड़ रुपये फंसे हुए हैं। इन निवेशकों की संख्या 30 हजार है। इसकी वापसी की कई घोषणाओं के बाद भी अब तक निवेशकों को पैसे नहीं मिले हैं। इस बीच एक खबर आ रही है कि झारखंड डीजीपी अनुराग गुप्ता ने आदेश जारी किया है कि अगर निवेशकों के पैसे वापस नहीं मिले तो राज्य के सहारा इंडिया के अधिकारियों को गिरफ्तार किया जायेगा। डीजीपी के इस आदेश के बाद राज्य में हड़कंप मचा हुआ है।

दरअसल, डीजीपी अनुराग गुप्ता में सीआईडी में दायर मामले की रिव्यू मीटिंग कर रहे थे। बता दें कि सहारा इंडिया के खिलाफ विश्व भारती जनसेवा संस्थान ने एक याचिका दायर कराया था। याचिका में सुब्रत राय सहारा की पप्ती सपना राय, निदेशक सह डिप्टी डायरेक्टर ओम प्रकाश उर्फ ओपी श्रीवास्तव, झारखंड से सोसाइटी निदेशक नीरज कुमार पाल, निदेशक सह रांची के जोनल हेड संजीव कुमार सहित अन्य को अभियुक्त बनाया गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now