जगह-जगह आगजनी, तख्ता पलट की आशंका
नेपाल: सोशल मीडिया पर बैन लगाने के बाद उठा बवाल शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है। ओली सरकार ने सोमवार को सोशल मीडिया पर बैन हटा दिया इसके बावजूद ZEN -G के प्रदर्शनकारी प्रदर्शन कर रहे हैं उनका मांग है कि केपी ओली सरकार इस्तीफा दे। इस दौरान प्रदर्शन हिंसक हो गया और नेपाल के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री और तीन मंत्रियों के घर प्रदर्शनकारियों ने फूंक दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जगह-जगह आगजनी की जा रही है। काठमांडू त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है। पत्थरबाजी भी शुरू हो गई है फिर से संसद भवन में विद्रोही घुसने के फिराक में है लेकिन पुलिस उन्हें रोक रही है। तीन मंत्रियों के घर आगजनी के बाद मंत्रियों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया जा रहा है। सेना ने भी मोर्चा संभाल रखा है।
राजनीतिक दलों सांसद मंत्रियों के आवास खतरे में है। पूर्व पीएम प्रचंड के घर पर भी आगजनी की गई है।














